ETV Bharat / state

जमीन विवाद में मां-बेटे को मारी गोली, आरोपी पिता-पुत्र फरार - भोजपुर में मां और बेटे को गोली मारी

भोजपुर में जमीन विवाद (Land Dispute In Bhojpur) के कारण गोलीबारी हुई है. आरोप के मुताबिक एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी भाभी और भतीजे को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जमीन विवाद
जमीन विवाद
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:00 AM IST

आरा: बिहार के भोजपुर में मां और बेटे को गोली मारी (Mother and son shot in Bhojpur) गई है. जिले के गड़हनी थाना के पोसवां गांव में रिश्तेदारों ने जमीन विवाद में मां-बेटे को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में मां-बेटे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी पिता-पुत्र फरार है.

ये भी पढ़ें- 'आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार, हम देंगे साथ'- तेजस्वी यादव का बयान

जमीन विवाद में गोलीबारी: जानकारी के मुताबिक पोसवां गांव निवासी राम सिंहासन सिंह का अपने चचेरे भाई श्रीराम सिंह के साथ 15 कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था. जबकि पहले ही दोनों भाइयों के बीच बंटवारा हो चुका था. उसके बावजूद भी श्रीराम सिंह और राम सिंहासन सिंह हर समय एक 15 कट्ठा जमीन के लिए बार-बार विवाद करते थे. दोनों भाई उस जमीन को अपने हिस्से का बताकर विवाद करते थे.

वहीं रामसिंहासन सिंह के जख्मी बेटे राजीव कुमार (22वर्ष) ने बताया कि उसके चाचा श्रीराम सिंह ने उस जमीन के लिए झगड़ा करना शुरू कर दिया और फिर अपने बेटे श्याम सिंह के साथ उसे और उसकी मां आशा देवी (56 वर्ष) को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद गोलीबारी करने के बाद दोनों बाप-बेटे मौके से फरार हो गये.

घायलों का चल रहा इलाज: इधर परिजन जख्मी हुए मां-बेटे को लेकर अगिआंव पीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं उन दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना की तफ्तीश में गड़हनी थाने की पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें - पैसे के विवाद में दबंगों ने किशोर को मारी गोली, मां को गाड़ी से टक्कर मारकर पहले किया था जख्मी

आरा: बिहार के भोजपुर में मां और बेटे को गोली मारी (Mother and son shot in Bhojpur) गई है. जिले के गड़हनी थाना के पोसवां गांव में रिश्तेदारों ने जमीन विवाद में मां-बेटे को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में मां-बेटे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी पिता-पुत्र फरार है.

ये भी पढ़ें- 'आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार, हम देंगे साथ'- तेजस्वी यादव का बयान

जमीन विवाद में गोलीबारी: जानकारी के मुताबिक पोसवां गांव निवासी राम सिंहासन सिंह का अपने चचेरे भाई श्रीराम सिंह के साथ 15 कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था. जबकि पहले ही दोनों भाइयों के बीच बंटवारा हो चुका था. उसके बावजूद भी श्रीराम सिंह और राम सिंहासन सिंह हर समय एक 15 कट्ठा जमीन के लिए बार-बार विवाद करते थे. दोनों भाई उस जमीन को अपने हिस्से का बताकर विवाद करते थे.

वहीं रामसिंहासन सिंह के जख्मी बेटे राजीव कुमार (22वर्ष) ने बताया कि उसके चाचा श्रीराम सिंह ने उस जमीन के लिए झगड़ा करना शुरू कर दिया और फिर अपने बेटे श्याम सिंह के साथ उसे और उसकी मां आशा देवी (56 वर्ष) को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद गोलीबारी करने के बाद दोनों बाप-बेटे मौके से फरार हो गये.

घायलों का चल रहा इलाज: इधर परिजन जख्मी हुए मां-बेटे को लेकर अगिआंव पीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं उन दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना की तफ्तीश में गड़हनी थाने की पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें - पैसे के विवाद में दबंगों ने किशोर को मारी गोली, मां को गाड़ी से टक्कर मारकर पहले किया था जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.