आरा: आरा और बड़हरा से भाजपा की जीत के बाद से हर्षित भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला है. आरा से नवनिर्वाचित विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह को बिहार की नई सरकार में अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें मंत्री बनाया गया है.
मंत्री पद का लिया शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. अमरेन्द्र प्रताप सिंह के शपथ के बाद से आरा में जश्न का माहौल बना हुआ है. बीजेपी कार्यकताओं ने पटाखा छोड़कर एक-दूसरे को मिठाईयां बांटी है. अमरेन्द्र प्रताप सिंह के मंत्री बनने से लोगों का कहना है कि अब आरा का विकास हो सकेगा.
3 हजार वोटों से जीते
अमरेंद्र प्रताप सिंह 5वीं बार आरा से जनप्रतिनिधि चुने गए हैं. 2000-2015 तक विधायक रह चुके अमरेन्द्र प्रताप 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में 662 के मामूली वोटों से हार गए थे. वहीं 2020 के चुनाव में फिर से 3000 मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे. इस बार उनकी ईमानदार छवि को देखते हुए बीजेपी की केंद्रीय टीम ने बिहार राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है.