भोजपुर: कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को रही है. पैसे खत्म होने के बाद युपी से झारखंड घर जा रहे 15 प्रवासी मजदूरों में से 2 की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के भदोही से पैदल चलकर अपने घर झारखंड के गुण्ड जा रहे 15 मजदूरों ने रोहतास के मलियाबाग में ट्रक से लिफ्ट मांगकर उसमें सवार हो गए. ट्रक में अनाज के बोरे के ऊपर सभी मजदूर बैठ गए. वहीं, कोइलवर पुल के बैरियर से टकराने के कारण 2 मजदूर की मौत हो गई. इस घटना के बाद हो-हल्ला सुनकर ड्राइवर ने ट्रक को रोका और फरार हो गया.
मजदूरों को जांच करवाकर भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
इस सड़क दुर्घटना में मतृक मजदूर की पहचान 18 साल के सिंधु राय और 17 साल के बुद्धिनाथ राय के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही सभी मजदूरों की जांच करवाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. जहां से उन सबों को घर जाने के लिए व्यवस्था की जाएगी.