ETV Bharat / state

भोजपुर: 200 लोगों के बीच मेडिकल किट वितरित, कोरोना वैक्सीन लेने की भी अपील

भोजपुर में उदगम फाउंडेशन की ओर से 200 लोगों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया. किट में मास्क, सैनिटाइजर, पैरासिटामोल, विटामिन सी और डी की दवाइयां थीं.

मास्क वितरण
मास्क वितरण
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:09 PM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर प्रखंड के कायमनगर बाजार पर उदगम फाउंडेशन की ओर से 200 लोगों के बीच मेडिकल किट वितरित किया गया. मेडिकल किट में पांच मास्क, सैनिटाइजर, पैरासिटामोल, विटामिन सी और डी की दवाइयां उपलब्ध कराई गईं.

साथ ही गांव की कमिटी को पांच नेबुलाइजर, 10 थर्मामीटर और एक ऑक्सीमीटर भी दिया गया, जिससे गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण होने पर प्राथमिक उपचार मिल सके.

क्या कहते हैं डॉ शरद नंदन
इस मौके पर उपस्थित डॉ शरद नंदन ने कोरोना के लक्षण और उपचार के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचा सकता है. इसलिए सभी लोग मास्क लगायें और अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर वैक्सीन आवश्य लें.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: 'डोर टू डोर किया जा रहा पंचायतों को सैनिटाइज, 7 करोड़ लोगों को दिया गया मास्क'

वहीं, समाजसेवी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय संक्रमण से बचाव के सभी उपायों का पालन करें. सार्वजनिक स्थलों पर जाकर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं. ऐसे स्थानों पर दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें व मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि इस काम में सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी का सहयोग सराहनीय था. उन्हीं के सहयोग से हम लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहें हैं.

भोजपुर: जिले के कोइलवर प्रखंड के कायमनगर बाजार पर उदगम फाउंडेशन की ओर से 200 लोगों के बीच मेडिकल किट वितरित किया गया. मेडिकल किट में पांच मास्क, सैनिटाइजर, पैरासिटामोल, विटामिन सी और डी की दवाइयां उपलब्ध कराई गईं.

साथ ही गांव की कमिटी को पांच नेबुलाइजर, 10 थर्मामीटर और एक ऑक्सीमीटर भी दिया गया, जिससे गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण होने पर प्राथमिक उपचार मिल सके.

क्या कहते हैं डॉ शरद नंदन
इस मौके पर उपस्थित डॉ शरद नंदन ने कोरोना के लक्षण और उपचार के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचा सकता है. इसलिए सभी लोग मास्क लगायें और अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर वैक्सीन आवश्य लें.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: 'डोर टू डोर किया जा रहा पंचायतों को सैनिटाइज, 7 करोड़ लोगों को दिया गया मास्क'

वहीं, समाजसेवी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय संक्रमण से बचाव के सभी उपायों का पालन करें. सार्वजनिक स्थलों पर जाकर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं. ऐसे स्थानों पर दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें व मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि इस काम में सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी का सहयोग सराहनीय था. उन्हीं के सहयोग से हम लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.