भोजपुर: बिहार सहित जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क पहने लोगों से पुलिस 50 रुपये का जुर्माना वसूला रही है. हालांकि पुलिस के साथ नगर निगम के कर्मी भी उन्हें सहयोग कर रहे हैं.
अलर्ट मोड में प्रशासन
बिना मास्क पहने लोगों से 50 रुपये जुर्माना के बदले उन्हें एक मास्क भी पुलिस दे रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रही है. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और लोगों की लापरवाही के मद्देनजर शहरों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
लोगों से वसूला गया जुर्माना
सार्वजनिक स्थलों अथवा कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर नहीं लगाए जाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं बिना मास्क के सड़कों पर बाइक से घूमने वालों से भी पुलिस जुर्माना वसूल रही है.