ETV Bharat / state

सिक्किम दुर्घटना: भोजपुर पहुंचा शहीद प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ - Army Jawan Pramod Singh Martyr

सिक्किम में शहीद हुए आर्मी जवान प्रमोद सिंह (Army Jawan Pramod Singh Martyr) का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव आरा के बामपाली पहुंचा. जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरी खबर.

आर्मी जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
आर्मी जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:31 AM IST

भोजपुर स्थि पैतृक गांव पहुंचा शहीद प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर

भोजपुर: नार्थ सिक्किम के जेमा में हुए सड़क हादसे (16 Army Personnel Martyred) में भोजपुर के लाल आर्मी जवान प्रमोद सिंह शहीद हो गये. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया. रविवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. आरा के बामपाली गांव में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग नम आंखों से शहीद का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर जवान प्रमोद सिंह के पार्थिव शरीर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सिक्किम में हुए थे शहीद

शहीद का शव पहुंचा पैतृक गांव: तिरंगे में लिपटे शहीद आर्मी जवान के शव को देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया. चारों ओर चित्कार के गुंज सुनाई देने लगे. वहीं बेटे की शहादत पर रिटायर्ड फौजी पिता कलेक्टर सिंह और बुजुर्ग मां के आंखों से छलक रहें आंसू की धार ये मानने को तैयार नहीं है कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं है.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: जबकि शहीद जवान की पत्नी निरमा देवी और उनके दोनों बच्चे अपने पिता के आने की राह अभी भी देख रहें हैं. शहीद को गांव में ही बिहार रेजिमेंट के द्वारा सलामी दी गई. शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है.

भोजपुर के लाल शहीद: शहीद जवान प्रमोद सिंह (Pramod Singh martyred in sikkim road accident) उदवंतनगर के वामपाली के रहनेवाले थे. इस खबर के मिलने के बाद से ही पूरे वामपाली गांव में सन्नाटा पसरा है और लोगों में गम का माहौल हैं. शहीद जवान के माता-पिता को अबतक बेटे की शहादत की जानकारी नहीं दी गई. वहीं देहरादून में अपने बच्चों के साथ रह रही शहीद की पत्नी फ्लाइट से गांव पहुंची.

सड़क हादसे में 16 जवान शहीद: उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हादसे पर शोक जताया.

ये भी पढ़ें- छुट्टी बिताने के बाद गांव से सिक्किम लौटे थे जवान प्रमोद सिंह.. 20 दिन बाद आई शहीद होने की खबर

भोजपुर स्थि पैतृक गांव पहुंचा शहीद प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर

भोजपुर: नार्थ सिक्किम के जेमा में हुए सड़क हादसे (16 Army Personnel Martyred) में भोजपुर के लाल आर्मी जवान प्रमोद सिंह शहीद हो गये. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया. रविवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. आरा के बामपाली गांव में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग नम आंखों से शहीद का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर जवान प्रमोद सिंह के पार्थिव शरीर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सिक्किम में हुए थे शहीद

शहीद का शव पहुंचा पैतृक गांव: तिरंगे में लिपटे शहीद आर्मी जवान के शव को देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया. चारों ओर चित्कार के गुंज सुनाई देने लगे. वहीं बेटे की शहादत पर रिटायर्ड फौजी पिता कलेक्टर सिंह और बुजुर्ग मां के आंखों से छलक रहें आंसू की धार ये मानने को तैयार नहीं है कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं है.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: जबकि शहीद जवान की पत्नी निरमा देवी और उनके दोनों बच्चे अपने पिता के आने की राह अभी भी देख रहें हैं. शहीद को गांव में ही बिहार रेजिमेंट के द्वारा सलामी दी गई. शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है.

भोजपुर के लाल शहीद: शहीद जवान प्रमोद सिंह (Pramod Singh martyred in sikkim road accident) उदवंतनगर के वामपाली के रहनेवाले थे. इस खबर के मिलने के बाद से ही पूरे वामपाली गांव में सन्नाटा पसरा है और लोगों में गम का माहौल हैं. शहीद जवान के माता-पिता को अबतक बेटे की शहादत की जानकारी नहीं दी गई. वहीं देहरादून में अपने बच्चों के साथ रह रही शहीद की पत्नी फ्लाइट से गांव पहुंची.

सड़क हादसे में 16 जवान शहीद: उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हादसे पर शोक जताया.

ये भी पढ़ें- छुट्टी बिताने के बाद गांव से सिक्किम लौटे थे जवान प्रमोद सिंह.. 20 दिन बाद आई शहीद होने की खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.