भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना फोर लेन पर मनभावन चेकपोस्ट के समीप जिला प्रशासन ने ओवरलोड ट्रको के धड़ पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमे दर्जन भर ओवरलोड बालू लदे ट्रक पकड़े गए.
सभी ओवरलोड ट्रकों पर जुर्माना
सोमवार शाम तीन बजे एसडीओ वैभव श्रीवास्तव, जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, एमवीआइ विनोद कुमार और कोइलवर थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा मनभावन चेकपोस्ट के समीप पहुंचे. जहां उन्होंने सभी ट्रकों को ही ओवरलोड पाया. इस दौरान अधिकारियों ने एक दर्जन ओवरलोड ट्रक को पकड़ा जिस पर क्षमता से ज्यादा बालू लदे थे. पकड़े गए सभी ओवरलोड ट्रकों पर जुर्माना लगाया गया.
सैकड़ों वाहनों पर जुर्माना
छापेमारी अभियान को लेकर सैकड़ों ओवरलोड बालू वाले ट्रक अपनी गाड़ी छोड़कर दूर खड़े रहे और चेकिंग खत्म होने का इंतजार करते रहे. इस दौरान खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले के किसी भी थाने में ट्रकों को खड़ा करने का जगह नहीं है. हालांकि उन्होंने घाटों पर भारी मात्रा में बालू ले जाए जाने को गलत बताया.
ग्रामीणों द्वारा कई बार झड़प की घटनाएं
गौरतलब है कि कोइलवर और चांदी थाना के रास्ते रोजाना हजारों बालू ओवरलोड ट्रक यहां से गुजरते हैं, जो स्थानीय पुलिस और इंट्री गिरोह के इशारे पर चलते है. इस मामले पर ग्रामीणों द्वारा कई बार झड़प की घटनाएं भी घट चुकी है. लेकिन प्रशासन इस पर रोक लगाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करता है. स्थानीय लोगों की माने तो अगर इसी तरह ओवरलोड ट्रकों का परिचालन होता रहा तो सकड्डी-नासरीगंज राज्य उच्च पथ और कोइलवर-छपरा फोर लेन के साथ ही कोईलवर के नए और पुराने पुल धराशायी हो जाएंगे.