भोजपुर: कोईलवर थाना क्षेत्र के बागमझौवा से हत्या के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कुणाल प्रसाद कोइलवर थाना क्षेत्र के बागमझौवा निवासी राजगृही प्रसाद का पुत्र है.
महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस अधिकारी रमेश हटी गोटे और हेड कांस्टेबल विजय कांडे ने बताया कि नागपुर एमआईडीसी थाना में दिसम्बर 2019 में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें तीन लोग मिलकर मलिंगा नाम के एक युवक की हत्या कर दिया था. जिसमें एक आरोपी जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बागमझौवा का और दो अन्य आरोपी छपरा का है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दूसरी टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: महामारी के बीच भारत में फंसे विदेशी लोगों का वीजा 31 अगस्त तक वैध : गृह मंत्रालय
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर एक आरोपी कुणाल को कोईलवर पुलिस के सहयोग से बागमझौवा उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी को सीजीएम कोर्ट आरा में पेश किया गया है, जहां से अनुमति मिलने के बाद महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस उसे रिमांड पर ले जाएगी.