भोजपुरः स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत कोईलवर ने करीब 12 चलंत शौचालय करीब 75 लाख की लागत से खरीदा था. ताकि नगर पंचायत के लोगों को खुले में शौच ना जाना पड़े. बता दें कि नगर पंचायत ने 12 चलंत शौचालय तो मंगा ली पर, उन्हें लोगों के इस्तेमाल के लिए शुरू नहीं करवा सकी. जिसके कारण नगर पंचायत के दर्जनों घरों के लोग जिनके घर मे अभी तक शौचालय नहीं बना, वो शौच के लिए खुले में जाने को विवश हैं.
खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण
वहीं, स्थानीय बताते हैं कि नगर पंचायत के अध्यक्ष की ओर से खुब लूट खसोट किया गया है. चलंत शौचालय के नाम पर कमीशन खोरी की गई है. एक भी शौचालय चालू नहीं है. किसी का दरवाजा बंद है, तो किसी में पानी नहीं है.
चलंत शौचालय के नाम पर की गई लूट खसोट
वहीं, जब इस सम्बंध में नगर पंचायत के डिप्टी चेयरमैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष कमीशन लेने का काम नहीं करते हैं. चलंत शौचालय जो सभी बेकार पड़ा है. उसमें भी खूब कमीशन खोरी हुई है.