भोजपुर: देश में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. ताकि लोग घर से बाहर ना निकलें. लेकिन ऐसे में मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि अब उनके पास कोई कताम धाम नहीं है.
लॉकडाउन में मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों के घर में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. रोज कमाने रोज खाने वाले इन गरीब मजदूरों के प्लेट से खाने का निवाला गायब हो गया है. मजदूर बताते हैं कि लॉक डाउन के चलते अब वो मजदूरी करने नहीं जाते. जिसका नतीजा ये है कि वो अपने परिवार को दो वक़्त का भोजन नहीं दे पा रहें हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 21 दिनों तक के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन का निर्णय लिया है. जिस कारण निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को बंद किया गया है. लेकिन आवश्यक सेवाएं जारी हैं.