ETV Bharat / state

भोजपुर: LJP प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, बोलीं- विकास की गंगा बहा दूंगी

बिहार में इस वक्त एलजेपी कठिन दौर से गुजर रही है. इसके बावजूद शीर्ष नेतृत्व के अंतर्गत पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए लोगों का विश्वास जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

sandesh
sandesh
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 3:22 PM IST

भोजपुर: बिहार चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना पासा फेंक रही हैं और जनता से लुभावने वादे कर रही हैं. बिहार की शीर्ष से लेकर नई पार्टियां भी अपने टार्गेट ग्रुप की घेराबंदी करने के लिए खूब जनसभाएं और रैलियां कर रही हैं.

LJP प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
इसी क्रम में एनडीए में जेडीयू से नाराज चल रही है एलजेपी भी जोर आजमाइश में लगी है. सकड्डी पंचायत की मुखिया सह संदेश विधानसभा की एलजेपी प्रत्याशी श्वेता सिंह जनसंपर्क के दौरान संदेश प्रखंड के डिहरा एवं अहपुरा पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची, जहां पार्टी के युवा नेताओं ने प्रत्याशी श्वेता सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. दरअसल ये सारी सरगर्मी 28 अक्टूबर को भोजपुर में होने से चुनाव को लेकर दिखी.

संदेश में बहेगी विकास की गंगा!
चुनावी दौरे के क्रम में परूड़ा रामपुर गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया. यहां गांव वालों ने 51 किलो के फूलों की माला से श्वेता सिंह का स्वागत किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उन्हें अपने इलाके की समस्याओं से भी अवगत कराया. जवाब में श्वेता ने उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया.

उम्मीदवार श्वेता सिंह ने कहा कि अगर वे संदेश विधानसभा से चुनाव जीतती हैं तो विकास की गंगा बहेगी. सड़क, स्वास्थ्य और महिलाओं को सम्मान दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

भोजपुर: बिहार चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना पासा फेंक रही हैं और जनता से लुभावने वादे कर रही हैं. बिहार की शीर्ष से लेकर नई पार्टियां भी अपने टार्गेट ग्रुप की घेराबंदी करने के लिए खूब जनसभाएं और रैलियां कर रही हैं.

LJP प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
इसी क्रम में एनडीए में जेडीयू से नाराज चल रही है एलजेपी भी जोर आजमाइश में लगी है. सकड्डी पंचायत की मुखिया सह संदेश विधानसभा की एलजेपी प्रत्याशी श्वेता सिंह जनसंपर्क के दौरान संदेश प्रखंड के डिहरा एवं अहपुरा पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची, जहां पार्टी के युवा नेताओं ने प्रत्याशी श्वेता सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. दरअसल ये सारी सरगर्मी 28 अक्टूबर को भोजपुर में होने से चुनाव को लेकर दिखी.

संदेश में बहेगी विकास की गंगा!
चुनावी दौरे के क्रम में परूड़ा रामपुर गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया. यहां गांव वालों ने 51 किलो के फूलों की माला से श्वेता सिंह का स्वागत किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उन्हें अपने इलाके की समस्याओं से भी अवगत कराया. जवाब में श्वेता ने उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया.

उम्मीदवार श्वेता सिंह ने कहा कि अगर वे संदेश विधानसभा से चुनाव जीतती हैं तो विकास की गंगा बहेगी. सड़क, स्वास्थ्य और महिलाओं को सम्मान दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.