भोजपुर: जिले की आरा लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. मतदाताओं की लंबी कतारें यहां देखी गयी. वोटरों में यहां काफी उत्साह देखने को मिला. बता दें कि यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. पिछले चुनाव में मोदी लहर के बीच राजकुमार सिंह यहां से चुनाव जीते थे. इस बार यहां सीपीआई (ML) के राजू यादव आरके सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
LIVE UPDATES
- 6 बजे तक 52 फीसदी मतदान.
- 5 बजे तक 46 फीसदी मतदान.
- 4 बजे तक 42 फीसदी मतदान.
- 3 बजे तक 38.52 फीसदी मतदान.
- 2 बजे तक 34.21 फीसदी मतदान.
- 1 बजे तक 30 प्रतिशत वोटिंग.
- 12 बजे तक 21.13 प्रतिशत वोटिंग.
- 11 बजे तक 17.62% मतदान
- 10 बजे तक 13.58% वोटिंग.
- 9 बजे तक 9 प्रतिशत वोटिंग.
- 8 बजे तक आरा में 4% वोटिंग.
- कई बूथों पर मतदाताओं का लंबी कतार.
- आरा लोकसभा सीट पर मतदान शुरू.
राजपूत वोटर्स का वर्चस्व
आरा की राजनीति में राजपूत वोटर्स का वर्चस्व रहा है. हालांकि यादव, ब्राह्मण और मुस्लिम वोटों की संख्या यहां निर्णायक भूमिका निभा सकती है. आरके सिंह यहां से सांसद होने के साथ-साथ केंद्र में मंत्री भी हैं. इस बार उनका मुकाबला महागठबंधन के माले प्रत्याशी राजू यादव से है.
आरा में कितनी विधानसभा
इस संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें अगियांव, संदेश, शाहपुर, बड़हरा, तरारी, आरा और जगदीशपुर हैं. इसमें अगियांव विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित है. आरा 1972 तक सासाराम में हुआ करता था. बाद में बक्सर में मिला दिया गया. 1991 से पहले आरा में बक्सर और आरा संसदीय क्षेत्र आते थे.
आरा में कितने मतदाता
आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 24 हजार 515 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 16 हजार 299, तो वहीं महिला मतदाता 8 लाख 8 हजार 210 हैं.
पिछले चुनाव के आंकड़े
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राजकुमार सिंह उर्फ आरके सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने आरजेडी के भगवान सिंह कुशवाहा को हराया. आरके सिंह को 3 लाख 91 हजार 74 वोट मिले जबकि कुशवाहा को 2 लाख 55 हजार 204 वोट मिले. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो आरके सिंह को कुल 43.78 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कुशवाहा को 28.57 प्रतिशत. तीसरे स्थान पर सीपीआईएमएल के राजू यादव रहे जिन्हें 98 हजार 805 (11.06 प्रतिशत) वोट मिले.