भोजपुर: बिहार के आरा में गुरुवार को अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से पैसा लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. इसी दौरान बदमाश झाड़ी में छुप गये. जिसके बाद पुलिस और बदमाश के बीच काफी देर तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही (Encounter Between Police And Criminal). अंत में अपराधी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस घटना में एक सिपाही गोली लगने से जख्मी हो गया. वहीं, अपराधी भी घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- Motihari Encounter: मोतिहारी में पुलिस-अपराधियों में 1 घंटे चली मुठभेड़, 4 बदमाशों को लगी गोली
पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़: घटना नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली मोहल्ले की है. घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया था. बदमाश और पुलिस के बीच हुए इनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश और पुलिस के बीच लगातर दर्जनों राउंड फायरिंग की जा रही है. बदमाश झाड़ी में छुपकर लगातार पुलिसकर्मियों पर गोली दाग रहा है. जिसमें नगर थाना के क्रोस मोबाइल में तैनात अर्जुन कुमार नाम के सिपाही को गोली लग जाती है. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो जाता है.
गोली लगने से एक सिपाही घायल: सिपाही को गोली लगने के बाद कोई भी पुलिसकर्मी सामने आकर जवाबी कार्रवाई नहीं कर रहा था. पुलिस स्पॉट से भागते नजर आ रहे हैं. अंत में नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार खुद सामने आकर सिपाही के राइफल से फायरिंग शुरू करते हैं. उसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मोर्चा संभालता है.
घायलों को लाया गया अस्पताल: बाद में नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार के निशाने से लुटेरा जख्मी हो जाता है. उसे जांघ में गोली लगती है. तब झाड़ी में जाकर जख्मी हलात में बदमाश को पुलिस बाहर ले आती है और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पैसा लूटकर भागे थे बदमाश: बताया जाता है कि वारदात तब शुरू हुई, जब नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा में मौजूद विनायक पेट्रोल पंप के संचालक सुशांत जैन 5 लाख रुपया लेकर आर्य समाज मंदिर के पास मौजूद एसबीआई शाखा में पैसे जमा करने गए थे. इसी दौरान बैंक गेट पर बदमाशों ने हथियार के बल पर पैसा छिन कर भाग गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछा किया, तब बदमाश गोली चलाने लगा.