आराः देश ने जाने माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बसंतपुर (भोजपुर) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. गुरुवार शाम 6 बजे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंच चुका था. जहां इस महान मैथेमेटेशियन को आखिरी बार देखने के लिए लोगों भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.
बिहार ने खो दिया महान गणितज्ञ
14 नवंबर 2019 को बिहार ने अपने एक महान मैथेमेटेशियन को खो दिया. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. अब सिर्फ उनकी यादें ही बाकी हैं. भोजपुर जिले के बसंतपुर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके जाने से बिहार में लोगों के बीच शोक की लहर है.
ये भी पढ़ेंः महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन, सरकारी अनदेखी से परिजनों का फूटा गुस्सा
कभी अमेरिका के नासा ने माना था लोहा
बता दें कि एक समय इस महान गणितज्ञ का लोहा अमेरिका के नासा ने माना था, जब नासा में बतौर गणितज्ञ उन्होंने आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती दी थी. वशिष्ठ नारायण सिंह 40 साल से मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे. 74 साल की उम्र में उनकी मृत्यू हो गई.