आराः दूसरे राज्यों से श्रमिक और स्टूडेंस के विभिन्न माध्यमों से अपने-अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. प्रखंड के लहराबाद, बरौली, उज्जैनडीहरा, सुखरौली गांव के 40 की संख्या में मजदूर नागपुर से ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां, बस के माध्यम से पीरो पहुंचे. सभी व्यक्तियों का सीएचसी पीरो में जांच के बाद बीएसएस काॅलेज बचरी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
कोटा से स्पेशल ट्रेन के जरिए भोजपुर के स्टूडेंट वापस घर लौटे हैं. इसमें पीरो प्रखंड के विभिन्न गांव के 13 छात्र पहुंचे हैं, पीरो सीएचसी में इनकी जांच कर होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. कुछ छात्रों के अभिभावक लेने के लिए पहुंचे तो कुछ को सरकारी सुविधा से घर पहुंचाया गया. पिछले 24 घंटे में विभिन्न राज्यों से पहुंचे 94 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
अलग-अलग केंद्र पर किए गए क्वॉरेंटाइन
बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लोग स्पेशल ट्रेन के जरिए वापस घर लौट रहे हैं. दूसरे राज्यों से लौटे लोगों को अलग-अलग जगहों पर क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्लस टू हाई स्कूल पीरो में 66, बीएसएस काॅलेज बचरी में 72, हाई स्कूल अगिआंव बाजार
में 78, मध्य विद्यालय कातर में 32 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है.