ETV Bharat / state

झारखंड CRPF कैम्प से गायब 2 इंसास राइफल आरा से बरामद - 157th Battalion CRPF jharkhand

झारखंड के CRPF का गायब हथियार दो इंसास रायफल आरा के नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव बरामद किया (Jharkhand CRPF Rifle recovered from Arrah) गया है. आरोपी रोहित को पकड़ने के लिए पुलिस बिहार के आरा में लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने टीम गठित किया है.

Jharkhand CRPF missing weapon recovered from Arrah
Jharkhand CRPF missing weapon recovered from Arrah
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:07 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा से बड़ी खबर आ रही है. जहां झारखंड के CRPF का गायब हथियार दो इंसास रायफल नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव बरामद किया (Jharkhand CRPF missing weapon recovered from Arrah) गया है. दरअसल आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पालिटेक्निक कालेज परिसर स्थित सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन (157th Battalion CRPF jharkhand) के आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल की चोरी हो गई थी.

ये भी पढ़ें-भोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता

Jharkhand CRPF missing weapon recovered from Arrah
बरामद इंसास राइफल.

जारी है बिहार पुलिस की आरा में छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ अधिकारियों का आरोप है कि 9 नवंबर को आर्म्स गार्ड रूम से इंसास राइफल की चोरी निलंबित जवान रोहित कुमार ने एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा के साथ मिलकर की है. फिलहाल मोहित मुंडा पुलिस हिरासत में है, जबकि रोहित फरार है. रोहित को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस आरा में छापेमारी कर रही है.

"वह आरा का मूल निवासी है. सीआरपीएफ 157 बटालियन के इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत की है. पुलिस की जांच में बता चला है कि रोहित कुमार नशे का आदि है. नशे ही उसने कई बार सीनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बात उसे निलंबित कर दिया गया था" :- सीआरपीएफ अधिकारी

गिरफ्तारी के लिए एसपी आनंद प्रकाश ने टीम किया गठित: आपको बता दें जवान रोहित कुमार के खिलाफ जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई चल रही थी. मोहित मुंडा जवान रोहित कुमार को ड्यूटी में रहते हुए सामान लाकर दिया करता था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आनंद प्रकाश (SP Anand Prakash) ने टीम गठित किया है. उन्होंने कहा आरोपी जवान की तलाश करने टीम आरा रवाना हो गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

"छापेमारी के लिए टीम गठित की गयी है. आरोपी जवान की तलाश करने टीम आरा रवाना हो गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी":- आनंद प्रकाश, एसपी

ये भी पढ़ें- अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव

भोजपुर: बिहार के आरा से बड़ी खबर आ रही है. जहां झारखंड के CRPF का गायब हथियार दो इंसास रायफल नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव बरामद किया (Jharkhand CRPF missing weapon recovered from Arrah) गया है. दरअसल आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पालिटेक्निक कालेज परिसर स्थित सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन (157th Battalion CRPF jharkhand) के आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल की चोरी हो गई थी.

ये भी पढ़ें-भोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता

Jharkhand CRPF missing weapon recovered from Arrah
बरामद इंसास राइफल.

जारी है बिहार पुलिस की आरा में छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ अधिकारियों का आरोप है कि 9 नवंबर को आर्म्स गार्ड रूम से इंसास राइफल की चोरी निलंबित जवान रोहित कुमार ने एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा के साथ मिलकर की है. फिलहाल मोहित मुंडा पुलिस हिरासत में है, जबकि रोहित फरार है. रोहित को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस आरा में छापेमारी कर रही है.

"वह आरा का मूल निवासी है. सीआरपीएफ 157 बटालियन के इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत की है. पुलिस की जांच में बता चला है कि रोहित कुमार नशे का आदि है. नशे ही उसने कई बार सीनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बात उसे निलंबित कर दिया गया था" :- सीआरपीएफ अधिकारी

गिरफ्तारी के लिए एसपी आनंद प्रकाश ने टीम किया गठित: आपको बता दें जवान रोहित कुमार के खिलाफ जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई चल रही थी. मोहित मुंडा जवान रोहित कुमार को ड्यूटी में रहते हुए सामान लाकर दिया करता था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आनंद प्रकाश (SP Anand Prakash) ने टीम गठित किया है. उन्होंने कहा आरोपी जवान की तलाश करने टीम आरा रवाना हो गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

"छापेमारी के लिए टीम गठित की गयी है. आरोपी जवान की तलाश करने टीम आरा रवाना हो गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी":- आनंद प्रकाश, एसपी

ये भी पढ़ें- अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.