भोजपुर(पीरो): प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से रणनीति बनाने और लोगों तक पहुंचने की जुगत में लग गई है. इसी कड़ी में जेडीयू ने सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत 'बूथ जीतो चुनाव जीतो' अभियान की शुरुआत की है.
पीरो कुबेर नगर स्थित युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय के आवास पर 'बूथ जीतो चुनाव जीतो' अभियान को लेकर एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता पीरो प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने की. बैठक में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसमें में बूथों पर बढ़त बनाने की रणनीति पर विचार किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
'सीएम की नीतियों का होगा प्रचार'
बैठक में पर्यवेक्षक आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं. उनकी नीतियों का अधिक से अधिक प्रचार किया जाएगा. इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा.
मौके पर सहार प्रखंड अध्यक्ष फिरोजा खातून और तरारी प्रखंड अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह सहित पार्टी के अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.