भोजपुरः भोजपुर के संदेश विधानसभा के जेडीयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव का टिकट खरीद फरोख्त को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जेडीयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव अपनी टिकट राजद के टिकट से चार गुना महंगा बता रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि संदेश सीट से जेडीयू उम्मीदवार विजेंद्र यादव लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और इस बीच वो अपने को बेहतर बताते हुए कह रहे हैं कि उनका टिकट जेडीयू का टिकट राजद के टिकट से चार गुना महंगा है.
विजेंद्र यादव यहां ही नहीं रुके, बल्कि लोगों के बीच जाती फैक्टर पर भी बोलते हुए इतना तक कह डाला कि आप यादव नेता चुनना चाहते हैं तो आप हमें चुनिए, क्योंकि हम से अच्छा यादव का नेता कौन है. हांलाकि जब इस मामले में जेडीयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया.
RJD से नहीं मिला टिकट तो हुए JDU में शामिल
बता दें कि जेडीयू उम्मीदवार विजेंद्र यादव इसके पहले आरजेडी के टिकट पर संदेश विधानसभा से चुनाव जीत कर दो बार विधायक भी रह चुके हैं. राजद ने 2015 में विजेंद्र यादव की टिकट काट उनकी जगह छोटे भाई अरूण यादव को टिकट दे दिया और वह चुनाव भी जीत गए. संदेश विधायक अरूण यादव फिलहाल नबालिक दुष्कर्म कांड में फरार चल रहे है. राजद ने इस बार अरूण यादव की जगह उनकी पत्नी किरण देवी को उम्मीदवार बनाकर संदेश विधानसभा से चुनाव में उतारा है. जबकि राजद से टिकट नहीं मिलने से नाराज विजेंद्र ने आखिरी समय में राजद को छोड़ जदयू का दामन थाम लिया और इस बार वो जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि आज इस सीट पर वोटिंग हो रही है.