ETV Bharat / state

भोजपुर: पान खाने गए माले नेता ददन पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग, गर्दन में लगी गोली - Indiscriminate firing on Maale leader

भोजपुर में पान खाने गए माले नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. नेता ददन पासवान पर गोली किसने और क्यों चलायी, पुलिस इसकी जांच में लगी है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है. डॉक्टर ने बताया कि गोली गर्दन में लगी थी. पढ़ें पूरी खबर...

ददन पासवान को गोली मारी
ददन पासवान को गोली मारी
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 6:04 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर ( Firing in Bhojpur ) में मंगलवार सुबह अपराधियों ने माले नेता और बालू कारोबारी को गोली मार दी. गोली गर्दन के दाहिनी तरफ लगी है. उनकी हालत गंभीर है. घटना इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बस स्टैंड मोड़ के पास की है. बताया जाता है कि माले नेता ददन पासवान सुबह अपने साथियों के साथ पान खा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.

यह भी पढ़ें- पटना में पहले बस हॉकर का किया अपहरण, फिर गोली मारकर कर दी हत्या

घायल व्यक्ति स्व. डबेदार पासवान के पुत्र ददन पासवान (48 वर्ष) हैं. वे माले पार्टी के प्रखंड स्तरीय सक्रिय नेता हैं. साथ ही बालू घाट पर बालू का कारोबार भी करते हैं. दूसरी ओर घटना के बाद आक्रोशित माले समर्थकों ने घटनास्थल बिहटा बस स्टैंड मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. इससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया. बता दें कि 2 वर्ष पूर्व जख्मी नेता के चाचा झरी पासवान की भी तरारी ब्लॉक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ददन पासवान को गोली मारी

'आज सुबह ददन बिहटा बाजार पर चाय पीकर पान दुकान पर पान खाकर लौटने ही वाले थे कि तभी दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तरारी पीएचसी से शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की है.' -छोटे पासवान, चाचा

गोली किसने और क्यों मारी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में पीरो DSP राहुल सिंह ने कहा, 'घटना की सूचना मिली है कि माले नेता अपने कुछ लोगों के साथ बिहटा बाजार पर चाय पीकर पान खाने गए थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.'

घायल का इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया, 'जख्मी को गोली दाहिने साइड गर्दन में लगी थी. जो बाएं साइड जबड़े से होते हुए निकल गई थी. गोली लगने के कारण काफी ब्लीडिंग हो गई थी. मुंह के अंदर खून का थक्का जम गया था. इस कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मुंह में जमे खून के थक्के को रिलीज कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है.'

ये भी पढ़ें- रोहतास क्राइम: घर में घुसे थे चोर, मकान मालिक ने जैसे ही घर का गेट खोला तो मार दी गोली

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुरः बिहार के भोजपुर ( Firing in Bhojpur ) में मंगलवार सुबह अपराधियों ने माले नेता और बालू कारोबारी को गोली मार दी. गोली गर्दन के दाहिनी तरफ लगी है. उनकी हालत गंभीर है. घटना इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बस स्टैंड मोड़ के पास की है. बताया जाता है कि माले नेता ददन पासवान सुबह अपने साथियों के साथ पान खा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.

यह भी पढ़ें- पटना में पहले बस हॉकर का किया अपहरण, फिर गोली मारकर कर दी हत्या

घायल व्यक्ति स्व. डबेदार पासवान के पुत्र ददन पासवान (48 वर्ष) हैं. वे माले पार्टी के प्रखंड स्तरीय सक्रिय नेता हैं. साथ ही बालू घाट पर बालू का कारोबार भी करते हैं. दूसरी ओर घटना के बाद आक्रोशित माले समर्थकों ने घटनास्थल बिहटा बस स्टैंड मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. इससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया. बता दें कि 2 वर्ष पूर्व जख्मी नेता के चाचा झरी पासवान की भी तरारी ब्लॉक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ददन पासवान को गोली मारी

'आज सुबह ददन बिहटा बाजार पर चाय पीकर पान दुकान पर पान खाकर लौटने ही वाले थे कि तभी दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तरारी पीएचसी से शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की है.' -छोटे पासवान, चाचा

गोली किसने और क्यों मारी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में पीरो DSP राहुल सिंह ने कहा, 'घटना की सूचना मिली है कि माले नेता अपने कुछ लोगों के साथ बिहटा बाजार पर चाय पीकर पान खाने गए थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.'

घायल का इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया, 'जख्मी को गोली दाहिने साइड गर्दन में लगी थी. जो बाएं साइड जबड़े से होते हुए निकल गई थी. गोली लगने के कारण काफी ब्लीडिंग हो गई थी. मुंह के अंदर खून का थक्का जम गया था. इस कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मुंह में जमे खून के थक्के को रिलीज कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है.'

ये भी पढ़ें- रोहतास क्राइम: घर में घुसे थे चोर, मकान मालिक ने जैसे ही घर का गेट खोला तो मार दी गोली

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.