भोजपुर: पीरो प्रखंड के सनेया गांव में ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया. सड़क नहीं बनाए जाने पर लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वही ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए कई बार आवेदन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई, लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया.
सड़कों का बुरा हाल
बता दें कि जितौरा बाजार से भाया गोखूल टोला होते हुए सनेया तक पहुंचने वाली इस रास्ते पर कीचड़ और पानी से पसरा हुआ है. बारिश के दिनो में इस रास्ते से होकर आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क बनाए जाने के संबंध में अब तक किसी का ध्यान नहीं गया.
रोड नहीं तो वोट नहीं
इस बार चुनाव से पहले रोड नहीं बना तो सनेया गांव के लोग ने वोट का बहिष्कार करेंगे. साथ ही गांव में किसी उम्मीदवार को नहीं घुसने देंगे. ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद मांगो से संबंधित ज्ञापन डीएम, एसडीओ, बीडीओ को भेजा गया. वही ग्रामीण सोनभद्र कुमार ने बताया कि एकमात्र रास्ता बचा था रोड नही तो वोट नहीं का ऐलान किया है. इस बार चुनाव से पहले रोड नहीं बना तो इस गांव के लोग बिहार चुनाव में वोट नहीं देगे.