भोजपुर: बिहार के भोजपुर में NH-84 के किनारे भारी मात्रा में कंडोम के पैकेट फेंके (Condom dump on road Side in Bhojpur ) हुए पाए गए. ये सभी पैकेट सरकारी अस्पतालों में सप्लाई के लिए दिए गए थे. लेकिन उनको खुले में सड़क किनारे ऐसे ही फेंककर निस्तारण किया गया. आने-जाने वालों की नजर जैसे ही कंडोम के पैकेट पर पड़ी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कुछ लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में कंडोम के फेंके जाने का विरोध किया. उन्होंने सरकारी अस्पतालों की दुर्व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ये लोगों को समय पर बांटा जाता तो इसको आज यूं ही खुलेआम ना फेंका जाता.
ये भी पढ़ें- बेतिया: हजारों रुपये मूल्य की सरकारी दवा तालाब में फेंकी मिली
कंडोम की मच गई लूट: इधर भारी संख्या में सड़क किनारे निरोध के पैकेट फेंके जाने की जानकारी जैसे ही उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को लगी तो उनमें से कुछ लोग नजर बचाकर कंडोम जेब में रखकर वहां से चलते बने. तो वहीं कुछ लोग इस पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कड़ी आपत्ति भी जताई. स्थानीय लोगों की माने तो इस तरह से खुले में कंडोम की पैकेट को फेंकने से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा जता रहे हैं.
ये स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: इधर कुछ युवा इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बाता रहे हैं. उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में दवा और आम लोगों के उपयोग में आने वाली ऐसी कई चीजें सरकार के द्वारा मुफ्त में बांटने के लिए दी जाती हैं. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी उन वस्तुओं को समय के साथ वितरण नहीं करते हैं और जब वह एक्सपायर या खराब हो जाती है तो उसे यूंही सड़क किनारे खुले में फेंक दी जाती है. जो कतई सही नहीं है.
'कहा जाता है कि सरकार सुविधा नहीं दे रही है. लेकिन सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आज लाखों कंडोम बेकार हो गए और खुले में फेंके गए. यहां पर दोषी सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी है. मुफ्त की चीजें लोगों को नहीं बांटी जाएगी. जब बेकार हो जाएगी तो ऐसे ही फेंक दिया जाएगा'- अभिषेक पांडेय, स्थानीय
सिविल सर्जन भी नहीं दे पाए जवाब: सड़क किनारे खुले में पड़े लाखों कंडोम के पैकेट को फेंके जाने के मामले में जब भोजपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ राम प्रित सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है. पता लगाया जाएगा कि किस कारण से उसे फेंका गया है. इसकी जांच करवाई जाएगी. बहरहाल भारी मात्रा में पड़े निरोध के पैकेट फेंके जाने की चर्चा स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस तरह से दवा या मेडिकल से संबंधित अन्य चीजों को फेंके जाने को गलत बता रहे हैं.
'जो कंडोम फेंका गया है वो हो सकता है कि बहुत साल पुराना होगा. कॉन्डोम परिवार नियोजन के लिए बहुत यूजफुल चीज है. इसके अलावा भी अन्य उपाय अपनाना चाहिए. फेंके जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है. उसको नियम से नष्ट किया जाना चाहिए था. इसके बारे में हम इंक्वायरी करवाएंगे कि कहां से किस अस्पताल से फेंका गया है'- डॉ राम प्रीत सिंह, सिविल सर्जन, भोजपुर