ETV Bharat / state

भोजपुर हॉरर किलिंग: सुहागरात के दिन प्रेमी के साथ भागी तो भाई ने बहन को मार डाला - भोजपुर एसपी विनय तिवारी

आरा में महिला की हत्या उसके सगे भाई (Brother killed sister in Bhojpur) ने की. भाई इस बात से नाराज था कि वो घर से भागकर प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली थी. भाई तभी से गुस्से की आग में तप रहा था. एक जब उसकी बहन गांव में आई तो उसने उसे बेरहमी से मार दिया. 2 अप्रैल को बरामद हुए शव की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया.

भोजपुर हॉरर किलिंग
भोजपुर हॉरर किलिंग
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:19 AM IST

भोजपुर : बिहार के भोजपुर में एक शादीशुदा महिला की हत्या उसके सगे भाई (Horror killing in Arrah) ने ही कर दी. महिला का शव 2 अप्रैल को मिला था. उसका भाई अपनी शादीशुदा बहन के भाग जाने और दूसरी शादी कर लेने से नाराज था. पुलिस ने शनिवार को इसका खुलासा किया. हत्यारे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- 'मरने के बाद भूत बन सताऊंगी' कहकर डराया तो साथ में पांच सहेलियों ने भी खा लिया जहर

मामला गीद्धा ओपी के मटियाराडीह गांव का है. आरोपी 22 साल का मनीष कुमार है. उसकी बहन 26 साल की दुर्गा की शादी मई 2021 में आरा शहर के अनाईठ मुहल्ले में बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन वह सुहागरात के दिन ही ससुराल से भाग गई थी. बाद में जानकारी मिली कि दुर्गा ने अपने गांव के ही एक युवक से कोर्ट में शादी कर उसके साथ आरा में रहने लगी है. इसके बाद दुर्गा के ससुर ने अपने बेटे से उसका विधिवत तलाक कराया और शादी तोड़ दी. दुर्गा अपने प्रेमी के साथ आरा में ही रहने लगी थी.

पुलिस के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम से मनीष बहुत नाराज रह रहा था. उसे अपनी बहन की इस हरकत की वजह से समाज में हो रही बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई. फिर वह घर छोड़कर कमाने के इरादे से बेंगलुरु चला गया. घर में कह कर गया कि जब तक दुर्गा जिंदा है, वापस नहीं आऊंगा. बदले की भावना से भरा मनीष इसी साल होली के वक्त घर वापस आया. बहन तब गांव में घर पर ही थी. वह बदला लेने का मौका देख रहा था. उसने इस बीच कहीं से हथियार भी जमा कर लिया था. 1 अप्रैल की रात उसे मौका मिला और फिर सगी बहन के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गांव के बाहर खेत में फेंककर वह घर छोड़कर भाग गया.

मामले का खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शव मिलने पर पहले अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फिर ASP हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने मोबाइल नंबर सर्विलांस के आधार पर तकनीकी जांच की और फिर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसने बहन के अवैध संबंध में लिप्त रहने की वजह से क्रोध में आकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर : बिहार के भोजपुर में एक शादीशुदा महिला की हत्या उसके सगे भाई (Horror killing in Arrah) ने ही कर दी. महिला का शव 2 अप्रैल को मिला था. उसका भाई अपनी शादीशुदा बहन के भाग जाने और दूसरी शादी कर लेने से नाराज था. पुलिस ने शनिवार को इसका खुलासा किया. हत्यारे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- 'मरने के बाद भूत बन सताऊंगी' कहकर डराया तो साथ में पांच सहेलियों ने भी खा लिया जहर

मामला गीद्धा ओपी के मटियाराडीह गांव का है. आरोपी 22 साल का मनीष कुमार है. उसकी बहन 26 साल की दुर्गा की शादी मई 2021 में आरा शहर के अनाईठ मुहल्ले में बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन वह सुहागरात के दिन ही ससुराल से भाग गई थी. बाद में जानकारी मिली कि दुर्गा ने अपने गांव के ही एक युवक से कोर्ट में शादी कर उसके साथ आरा में रहने लगी है. इसके बाद दुर्गा के ससुर ने अपने बेटे से उसका विधिवत तलाक कराया और शादी तोड़ दी. दुर्गा अपने प्रेमी के साथ आरा में ही रहने लगी थी.

पुलिस के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम से मनीष बहुत नाराज रह रहा था. उसे अपनी बहन की इस हरकत की वजह से समाज में हो रही बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई. फिर वह घर छोड़कर कमाने के इरादे से बेंगलुरु चला गया. घर में कह कर गया कि जब तक दुर्गा जिंदा है, वापस नहीं आऊंगा. बदले की भावना से भरा मनीष इसी साल होली के वक्त घर वापस आया. बहन तब गांव में घर पर ही थी. वह बदला लेने का मौका देख रहा था. उसने इस बीच कहीं से हथियार भी जमा कर लिया था. 1 अप्रैल की रात उसे मौका मिला और फिर सगी बहन के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गांव के बाहर खेत में फेंककर वह घर छोड़कर भाग गया.

मामले का खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शव मिलने पर पहले अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फिर ASP हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने मोबाइल नंबर सर्विलांस के आधार पर तकनीकी जांच की और फिर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसने बहन के अवैध संबंध में लिप्त रहने की वजह से क्रोध में आकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.