ETV Bharat / state

Firing In Bhojpur: हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायक जख्मी, चचेरे मामा ने चलाई थी गोली - भोजपुर में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग

बिहार के भोजपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से भोजपुरी गायक विवेक तिवारी बुरी तरह से जख्मी हो गया. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में तिलक समारोह में चचेरे मामा ने हर्ष फायरिंग की. जिसमें गोली लगने से भांजा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरी गायक विवेक तिवारी हर्ष फायरिंग में जख्मी
भोजपुरी गायक विवेक तिवारी हर्ष फायरिंग में जख्मी
author img

By

Published : May 6, 2023, 9:57 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In Tilak In Bhojpur) के दौरान गोली लगने से भोजपुरी गायक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना ब्रहपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव में हुई है. गायक विवेक तिवारी ने बताया कि अपनी मौसेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने आया था. समारोह के दौरान तिलक समारोह में चचेरे मामा के बंदूक से गोली लगने से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि गोली चलने के बाद उसके कंधे के पास गोली लगी है. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाकर इलाज किया गया.

ये भी पढ़ें- महिला के साथ छेड़खानी को लेकर दानापुर में फायरिंग, गोली लगने से घायल व्यक्ति PMCH में भर्ती

भोजपुरी गायक को लगी गोली: समारोह में गोली लगने वाले जख्मी युवक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी विवेक तिवारी (पिता राजेश तिवारी) के रुप में पहचान हुई है. वह भोजपुरी गायक और यूट्यूबर भी बताया जाता है. गोलीबारी के बाद लोगों में अफरातफरी मच गयी. वहां के लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.

चचेरे मामा ने चलाई थी गोली: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करने के दौरान बब्लू ओझा ने गोली चलाई, तभी उसके भांजे विवेक तिवारी के बाएं हाथ के कंधे पर गोली जाकर लग गई. गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ा. तब जाकर परिजनों ने इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. इधर, डा. विकास सिंह ने बताया कि युवक को बाएं साइड कंधे पर गोली लगी थी. काफी ब्लड निकलने के कारण ब्लड सिक्योर कर दिया गया है. मरीज की स्थिति बिल्कुल ठीक है.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In Tilak In Bhojpur) के दौरान गोली लगने से भोजपुरी गायक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना ब्रहपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव में हुई है. गायक विवेक तिवारी ने बताया कि अपनी मौसेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने आया था. समारोह के दौरान तिलक समारोह में चचेरे मामा के बंदूक से गोली लगने से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि गोली चलने के बाद उसके कंधे के पास गोली लगी है. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाकर इलाज किया गया.

ये भी पढ़ें- महिला के साथ छेड़खानी को लेकर दानापुर में फायरिंग, गोली लगने से घायल व्यक्ति PMCH में भर्ती

भोजपुरी गायक को लगी गोली: समारोह में गोली लगने वाले जख्मी युवक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी विवेक तिवारी (पिता राजेश तिवारी) के रुप में पहचान हुई है. वह भोजपुरी गायक और यूट्यूबर भी बताया जाता है. गोलीबारी के बाद लोगों में अफरातफरी मच गयी. वहां के लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.

चचेरे मामा ने चलाई थी गोली: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करने के दौरान बब्लू ओझा ने गोली चलाई, तभी उसके भांजे विवेक तिवारी के बाएं हाथ के कंधे पर गोली जाकर लग गई. गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ा. तब जाकर परिजनों ने इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. इधर, डा. विकास सिंह ने बताया कि युवक को बाएं साइड कंधे पर गोली लगी थी. काफी ब्लड निकलने के कारण ब्लड सिक्योर कर दिया गया है. मरीज की स्थिति बिल्कुल ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.