ETV Bharat / state

भोजपुर: लड़कियों ने खोली पोल, कहा- गलत काम के लिए उकसाती थी वॉर्डन - shelter home

शाहपुर प्रखंड के सरैया बेलौटीं गांव स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय से छात्राओं के फरार होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जाप कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने काफी हंगामा किया और इस पूरे मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:23 PM IST

भोजपुर: मुजफ्फरपुर और पटना शेल्टर होम के बाद अब भोजपुर से भी छात्राओं को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि उनके साथ जबरन गलत काम किया जाता था. मामला प्रकाश में आते ही भोजपुर में सनसनी मच गई है.

मामला शाहपुर प्रखंड के सरैया बेलौटीं गांव स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का है. जहां से बीती रात 1 बजे 4 छात्राएं फरार हो गईं. फरार छात्राओं में से दो को सकुशल बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने स्कूल से भागी इन दोनों बच्चियों की मदद की और अपने घर में रुकने को कहा था. इस घटना के बाद न सिर्फ विद्यालय बल्कि प्रखण्ड के अधिकारियों के बीच भी खलबली मच गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'वॉर्डन प्रताड़ित करती थी'
छात्राओं ने बताया कि छात्रावास की वॉर्डन गीता देवी उनपर जबरन गलत काम करने के लिए दबाव डालती थी. मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था. इससे तंग आकर वह फरार हो गईं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बच्चियों का कहना है कि वॉर्डन उनसे नाली साफ करवाती थी. उन्होंने यहां तक कहा कि रात के समय छात्रावास में कुछ सफेदपोश लोग भी आते हैं. उनमें से एक छात्रा ने कहा कि रात के 12 बजे गांव के मुखिया छात्रावास में आते हैं.

4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. शुरुआत में इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, मीडिया के दबाव के बाद छात्रावास के दो नाइट गार्ड, वार्डन और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गार्ड को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

bhojpur
जाप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सूचना मिलने के बाद जाप कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने हंगामा किया. जाप कार्यकर्ता इस पूरे मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

भोजपुर: मुजफ्फरपुर और पटना शेल्टर होम के बाद अब भोजपुर से भी छात्राओं को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि उनके साथ जबरन गलत काम किया जाता था. मामला प्रकाश में आते ही भोजपुर में सनसनी मच गई है.

मामला शाहपुर प्रखंड के सरैया बेलौटीं गांव स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का है. जहां से बीती रात 1 बजे 4 छात्राएं फरार हो गईं. फरार छात्राओं में से दो को सकुशल बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने स्कूल से भागी इन दोनों बच्चियों की मदद की और अपने घर में रुकने को कहा था. इस घटना के बाद न सिर्फ विद्यालय बल्कि प्रखण्ड के अधिकारियों के बीच भी खलबली मच गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'वॉर्डन प्रताड़ित करती थी'
छात्राओं ने बताया कि छात्रावास की वॉर्डन गीता देवी उनपर जबरन गलत काम करने के लिए दबाव डालती थी. मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था. इससे तंग आकर वह फरार हो गईं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बच्चियों का कहना है कि वॉर्डन उनसे नाली साफ करवाती थी. उन्होंने यहां तक कहा कि रात के समय छात्रावास में कुछ सफेदपोश लोग भी आते हैं. उनमें से एक छात्रा ने कहा कि रात के 12 बजे गांव के मुखिया छात्रावास में आते हैं.

4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. शुरुआत में इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, मीडिया के दबाव के बाद छात्रावास के दो नाइट गार्ड, वार्डन और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गार्ड को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

bhojpur
जाप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सूचना मिलने के बाद जाप कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने हंगामा किया. जाप कार्यकर्ता इस पूरे मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

Intro:मुजफ्फरपुर शेल्टर होम और पटना के बाद भोजपुर में भी छात्राओं के साथ जबरन गलत काम करने और उन्हें प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आते ही भोजपुर में सनसनी मच गई। मामला शाहपुर प्रखंड के सरैया बेलौटीं गांव स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की है जहां से बीती रात 1:00 बजे 4 छात्राएं फरार हो गयी जिसमे दो छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद न सिर्फ विद्यालय की बल्कि प्रखण्ड के अधिकारियों के बीच खलबली मच गई । इस बाबत छात्राओं ने बताया कि उनके साथ छात्रावास की वार्डन गीता देवी उनके साथ जबरन गलत काम करवाने के लिए दबाव डालती थी और नहीं करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था इससे इससे तंग होकर छात्राएं फरार हो गई।


Body:बताया जा रहा है कि कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय से बीती रात 1:00 बजे 6 लड़कियां वार्डन की प्रताड़ना से तंग आकर फरार हो गई थी जिसमें से 2 लड़कियां गांव में ही बरामद गई थी। ग्रामीणों से उन्होंने बताया कि वार्डन उससे नाली साफ करवाती थी और जबरन गलत काम करने के लिए दवाब डालती थी उन्होंने यहां तक कहा कि यहां पर रात में कुछ सफेदपोश लोग भी आते हैं हालांकि उन्होंने छात्राओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि रात के 12:00 बजे गांव के मुखिया आते हैं । मामला संज्ञान में आते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी,थानाध्यक्ष,प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों की आवाजाही शुरू हो गई । शुरुआत समय मे पूरे मामले की लीपापोती की जा रही थी लेकिन मीडिया के पहल पर दो नाइट गार्ड, वार्डन और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उन सब से पूछताछ कर रही है।
हालांकि वहां जाप के कार्यकर्ता भी पहुँच गए और इस पूरे मामले को sIT गठन कर उनसे जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैं और अब तक सड़क जाम कर रखा है।


Conclusion:एक बात तो तय है कि वार्डन, दो नाईट गार्ड और एक अन्य महिला समेत चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल उठता है कि बच्चियों के साथ ऐसा घिनौना खेल कब तक चलता रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.