भोजपुरः तमाम कोशिशों और मनाही के बाद भी हर्ष फायरिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चौरी थाना क्षेत्र के कंपहरी गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 28 अप्रैल की रात की बताई जा रही है. चौरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ेंः भोजपुर में ठुमके पर कोरोना, हथियार ले कर बार बालाओं के साथ जमकर झूमे लोग
वीडियो में क्या है?
शादी का माहौल है. स्टेज पर जयमाला के लिए लड़की को कुछ लोग लेकर आ रहे हैं. महिलाएं गीत गा रही हैं. इस दौरान एक युवक पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग करते नजर आ रहा है, लेकिन मिस फायर हो जाता है. इसके बाद युवक पिस्तौल से गोली निकालने की कोशिश करता है, तभी गोली चल जाती है. फायरिंग होने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है. वीडियो चौरी थाना के कंपहरी गांव में 28 अप्रैल की रात आई बारात के दौरान का बताया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः दुल्हन से स्टेज पर करवाई फायरिंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लड़की को छूते हुए निकली गोली
बताया जाता है कि गोली निकालने के वक्त जब पिस्तौल से गोली चली, तो छत से जयमाला देख रही एक लड़की को छूते हुए निकल गई. गोली लगने के कारण लड़की का मामूली रूप से घायल होने की खबर है. घायल लड़की कंपहरि गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी की पुत्री यास्मीन खातून बताई जाती है. वहीं गोली चलाने वाले युवक का हाथ भी फट गया है.
इसे भी पढ़ेंः VIDEO: तमंचे पर बार बाला से कराया डिस्को, खुलकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
युवक पर एफआईआर दर्ज
पिरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कंपहरी गांव में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय थाना में उक्त युवक के खिलाफ केस नम्बर 52/21 के रूप में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. युवक पर आर्म्स एक्ट की धारा लगाई गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.