ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत, 1 की हालत गंभीर - रामदास सिंह

भोजपुर के तरारी में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज तरारी पीएचसी में किया जा रहा है.

बच्ची की मौत
बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:24 PM IST

भोजपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला तरारी प्रखण्ड के वरसी गांव का है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, 10 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया है और बच्चे का इलाज तरारी पीएचसी में चल रहा है. इस मामले में ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत
ग्रामीणों के अनुसार कुरमुरी तरारी नहर पथ पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से वरसी स्कूल के पास ट्रैक्ट्रर चालक के संतुलन खोने के दौरान दो बच्चे हादसे का शिकार हो गए. जिसमें वरसी निवासी रामदास सिंह की 13 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 10 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका इलाज तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है. डॉ. अभयकांत चौधरी के अनुसार प्रिन्स कुमार खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, ट्रैक्ट्रर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची तरारी थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई. जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ट्रैक्टर को भी जब्त कर तरारी थाने ले आई है. पुलिस ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ट्रैक्टर चालकों पर लगाम लगाये.

भोजपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला तरारी प्रखण्ड के वरसी गांव का है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, 10 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया है और बच्चे का इलाज तरारी पीएचसी में चल रहा है. इस मामले में ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत
ग्रामीणों के अनुसार कुरमुरी तरारी नहर पथ पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से वरसी स्कूल के पास ट्रैक्ट्रर चालक के संतुलन खोने के दौरान दो बच्चे हादसे का शिकार हो गए. जिसमें वरसी निवासी रामदास सिंह की 13 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 10 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका इलाज तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है. डॉ. अभयकांत चौधरी के अनुसार प्रिन्स कुमार खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, ट्रैक्ट्रर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची तरारी थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई. जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ट्रैक्टर को भी जब्त कर तरारी थाने ले आई है. पुलिस ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ट्रैक्टर चालकों पर लगाम लगाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.