भोजपुरः आरा में शनिवार की सुबह पुलिस ड्रेस में उच्चकों ने एक महिला से सोने के कंगन की ठगी (Fraud With Women In Bhojpur) कर ली. बदले में सामान्य कंगन दे दिया. नगर थाना क्षेत्र के ग्रेंड होटल के समीप चार की संख्या में उच्चकों ने घटना को आंजाम दिया. पीड़ित महिला टाउन थाना इलाके के खेताड़ी मोहल्ला निवासी आसिफ अनवर की पत्नी फिजा रहमान है. महिला की ओर से लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी चिटफंड घोटालाः 3 गुना लाभ की लालच में 60 हजार महिलाएं ठगी गईं, न्याय मांगने पहुंची JDU ऑफिस
ठगी का नया तरीकाः पीड़ित महिला के अनुसार वह अपने 8 साल के बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए रिक्शे से जा रही थी. तभी पुलिस की ड्रेस में बाइक सवार दो उचक्के आए और रिक्शे को रोक दिया. उच्चकों ने कहा कि कल आभूषण दुकान से सोना-चांदी की लूट हुई है. हम लोग जांच कर रहे हैं. आप भी अपने हाथ का कंगन उतारकर अपने पर्स में रख लें. वह अभी हाथों से कंगन उतार ही रही थी कि पीछे से दो और उचक्के आ गए. उन्होंने मदद करने के बहाने मेरे हाथ से कंगन ले लिए और उसके बदले नकली कंगन पर्स में रख दिया.
सिंगही निवासी रिक्शा चालक अली शेर ने भी महिला से ठगी की पुष्टि की. थोड़ी देर बाद जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो वह टाउन थाना पहुंची और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. महिला ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की ओर से घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी, पकड़ा गया जालसाज
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP