आराः बिहार के आरा में अश्लील गाना गाने को लेकर एक गायक पर प्राथमिकी दर्ज (FIR on Bhojpuri singer in Arrah ) करवाई गई है. दरअसल, भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. प्रमोद प्रेमी ने लालू यादव, चिराग पासवान और मायावती सहित अन्य राजनेताओं के नाम पर अश्लील गीत बनाया था. इसी गाने को लेकर उस पर केस दर्ज किया है. लोजपा जिलाध्यक्ष ने एएसपी को गायक प्रमोद प्रेमी पर केस दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri singer devi: भोजपुरी में अश्लील गाना के सवाल पर भड़की देवी, जानिए सरकार के बारे में क्या कहा?
भोजपुरी गायिका देवी ने भी अश्लील गानों पर लगाम लगाने की कही थी बातः भोजपुर के एलजेपीआर के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. बड़हरा की सिन्हा ओपी पुलिस ने केस दर्ज किया है. चूंकि प्रमोद प्रेमी बड़हरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है. इसलिए नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. गौरतलब हो कि शुक्रवार को ही भोजपुरी की फेमस गायिका देवी ने भी भोजपुरी में अश्लीलता पर लगाम लगाने की बात कही थी.
अश्लील गानों पर कार्रवाई सराहनीयः देवी ने कहा था कि भोजपुरी में बनने वाले गाने में काफी अश्लीलता होती है, जिसका नई पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए उन्होंने अश्लील गानों पर लगाम लगाने की बात कही थी. देवी ने सरकार की ओर से अश्लील भोजपुरी गीतों पर की जा रही कार्रवाई की सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि भोजपुरी गायक अपना स्तर गिराते जा रहे हैं. अब हद हो गई है. सरकार की ओर से इस पर कार्रवाई का प्रयास सराहनीय है.
पुलिन ने भी जारी की है एडवायजरीः बिहार पुलिस ने भी अश्लील गाना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. अभी होली का पर्व आने वाला है और इस दौरान भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषा में कई सारे द्विअर्थी और अश्लील गाने रिलीज किये जाते हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने सभी जिलों को एक एडवायजरी जारी की है. इसके तहत कहा गया था कि द्विअर्थी, अश्लील, महिलाओं के सम्मान को ठेंस पहुंचाने वाली, जातिसूचक और सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले गानों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
"सूचना मिली थी कि कोई विवादित गाना प्रमोद प्रेमी के द्वारा गाया गया है, जिसमें प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. अब आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में हमने प्रमोद प्रेमी से भी बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन गायक का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है" - प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर