भोजपुर: आरा में पदस्थापित महिला सिपाही ने बीते गुरुवार शाम फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई. एसपी हर किशोर राय और सदर डीएसपी पंकज रावत मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन किए. आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है.
दंगा दस्ता में थी तैनात, महिला पुलिस कर्मी ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि श्रद्धा कुमारी नाम की विवाहित पुलिसकर्मी ने गुरुवार शाम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृत महिला सिपाही पुलिस लाइन के पास में ही किराए के कमरा ले कर रहती थी. मृत महिला सिपाही बांका जिले की रहने वाली थी और पिछले 2 साल से आरा के दंगा दस्ता में तैनात थी.
![Ara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10333954_393_10333954_1611292555352.png)
मौत के पीछे डिप्रेशन को बताया जा रहा वजह
मौके पहुंचे भोजपुर एसपी किशोर राय ने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि महिला पुलिसकर्मी पहले से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी. आत्महत्या की वजह भी डिप्रेसन बताया जा रहा है. वहीं, मृतिका के पति ने बताया कि करीब एक महीने से वो किसी बात को लेकर डिप्रेसन में थी. हर दिन बोलती थी कि मैं मरना चाहती हूं और आज उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
मृत सिपाही का पति उड़ीसा में काम करता है और छुट्टी में आज ही वो यहां आया था. पति ने बताया कि वो बगल वाले कमरे में ही थी. फिर भी इस घटना की जानकारी उसको नहीं मिली. अचानक जब उसकी नजर पंखे से लटके पत्नी को देखा तो सकते में आ गया. फिलहाल, मृत महिला सिपाही के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और शव को लाइन में ही रोक कर रखा है ताकि कल उसके परिजन आ सके. तब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा सके.