भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मुखलिसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया. इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 58 वर्षीय व्यक्ति को भाला से मारकर जख्मी कर दिया है.
बाप-बेटा घायल
इस घटना में घायल राजेंद्र प्रसाद यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं बीच बचाव करने पहुंचे उनके बेटे धनंजय को भी लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया. धनंजय ने बताया कि जमीन के पैसे के विवाद को लेकर गांव के ही लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
दर्ज नहीं कराई गई प्राथमिकी
इस मामले को लेकर पीड़ितों के माध्यम से थाने में किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. इससे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.