ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम रूम में मृतक के परिजनों को जिंदा होने का हुआ आभास, लौटकर अस्पताल में जमकर काटा बवाल - भोजपुर न्यूज

भोजपुर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लेकिन परिजन युवक को जिंदा बताकर अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिये. बाद में लोगों के समझाने-बुझाने पर परिजन शांत हुए.

बधार में डूबने से युवक की मौत
बधार में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 9:54 AM IST

भोजपुर: बिहार के आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब पानी में डूबे एक युवक (Young Man Drowned In Water) को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर (Doctor) ने युवक की जांच कर मृत घोषित कर दिया. लेकिन जब युवक को पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन पोस्टमार्टम रूम (Post Mortem Room) में ले गए तो मृतक के परिवार वालों को ऐसा आभास हुआ कि युवक जिंदा है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में पैर फिसलने से हादसा, गंगा में डूबकर 3 बहनों की मौत

परिजन आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम रूम से निकाल इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे और वहां मौजूद डॉक्टरों के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. कोई समझा पाता इसके पहले ही मृतक के परिजन इमरजेंसी के ओटी रूम के अंदर घुसकर कुर्सी वगैरह तोड़फोड़ करने लगे. बाद में अस्पताल के गार्ड और वहां के स्थानीय लोगों ने गुस्साए मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर फिर से डॉक्टर से जांच करवाया.

देखें वीडियो

डॉक्टर ने युवक की जांच कर फिर मृत घोषित कर दिया. युवक की डूबने की घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित गांगी नदी की है. दरअसल, मृतक टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला मुहल्ला के वार्ड नंबर 4 निवासी स्व.महंगु प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र छोटन प्रसाद है. वह पेशे से मजदूर था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह शौच करने के लिये गांगी नदी के किनारे बधार में गया था. तभी शौच करने के बाद उसका अचानक पैर फिसल गया और वह गांगी नदी में डूब गया.

ये भी पढ़ें- हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे डूबता देख नदी में छलांग लगा युवक को पानी से बाहर निकाला और उसे तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रूम में ले गई. लेकिन शव जैसे ही पोस्टमार्टम रूम में पहुंचा तभी परिजनों ने शव को जिंदा बताकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया.

उसके बाद परिजन शव को ठेले पर लाद कर पोस्टमार्टम रूम से वापस इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और वहां डॉक्टर के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान मृतक के परिजन एवं मोहल्ले वासियों ने इमरजेंसी वार्ड के ओटी में घुसकर टेबल-कुर्सी को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. घटना को लेकर सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड एवं अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, जेवर के साथ 11 अपराधी गिर

वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर नगर थाना एवं नवादा थाना की पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया और शव का पुनः पोस्टमार्टम कराया गया. जबकि हगांमा को लेकर सदर अस्पताल के मैनेजर ने बताया कि पानी में डूबे हुए एक युवक को लाया गया था. डॉक्टर ने जांच के क्रम में मौत की पुष्टि की. लेकिन परिजन उसे जिंदा बताकर अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया था.

घटना की जानकारी अस्पताल के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. उनके द्वारा जैसा आदेश दिया जाएगा, वैसी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है, परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ता दरवाजे पर कर रहा था ब्रश तभी अपराधियों ने मारी गोली

ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

भोजपुर: बिहार के आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब पानी में डूबे एक युवक (Young Man Drowned In Water) को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर (Doctor) ने युवक की जांच कर मृत घोषित कर दिया. लेकिन जब युवक को पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन पोस्टमार्टम रूम (Post Mortem Room) में ले गए तो मृतक के परिवार वालों को ऐसा आभास हुआ कि युवक जिंदा है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में पैर फिसलने से हादसा, गंगा में डूबकर 3 बहनों की मौत

परिजन आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम रूम से निकाल इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे और वहां मौजूद डॉक्टरों के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. कोई समझा पाता इसके पहले ही मृतक के परिजन इमरजेंसी के ओटी रूम के अंदर घुसकर कुर्सी वगैरह तोड़फोड़ करने लगे. बाद में अस्पताल के गार्ड और वहां के स्थानीय लोगों ने गुस्साए मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर फिर से डॉक्टर से जांच करवाया.

देखें वीडियो

डॉक्टर ने युवक की जांच कर फिर मृत घोषित कर दिया. युवक की डूबने की घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित गांगी नदी की है. दरअसल, मृतक टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला मुहल्ला के वार्ड नंबर 4 निवासी स्व.महंगु प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र छोटन प्रसाद है. वह पेशे से मजदूर था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह शौच करने के लिये गांगी नदी के किनारे बधार में गया था. तभी शौच करने के बाद उसका अचानक पैर फिसल गया और वह गांगी नदी में डूब गया.

ये भी पढ़ें- हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे डूबता देख नदी में छलांग लगा युवक को पानी से बाहर निकाला और उसे तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रूम में ले गई. लेकिन शव जैसे ही पोस्टमार्टम रूम में पहुंचा तभी परिजनों ने शव को जिंदा बताकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया.

उसके बाद परिजन शव को ठेले पर लाद कर पोस्टमार्टम रूम से वापस इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और वहां डॉक्टर के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान मृतक के परिजन एवं मोहल्ले वासियों ने इमरजेंसी वार्ड के ओटी में घुसकर टेबल-कुर्सी को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. घटना को लेकर सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड एवं अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, जेवर के साथ 11 अपराधी गिर

वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर नगर थाना एवं नवादा थाना की पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया और शव का पुनः पोस्टमार्टम कराया गया. जबकि हगांमा को लेकर सदर अस्पताल के मैनेजर ने बताया कि पानी में डूबे हुए एक युवक को लाया गया था. डॉक्टर ने जांच के क्रम में मौत की पुष्टि की. लेकिन परिजन उसे जिंदा बताकर अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया था.

घटना की जानकारी अस्पताल के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. उनके द्वारा जैसा आदेश दिया जाएगा, वैसी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है, परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ता दरवाजे पर कर रहा था ब्रश तभी अपराधियों ने मारी गोली

ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

Last Updated : Sep 7, 2021, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.