भोजपुरः जिले में मकर संक्रांति त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तिलकुट दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित प्रखंडों में भी तिलकुट, चुरा और गुड़ के बाजार सजे हैं.
बाजारों में भीड़
आरा के बाजारों में तिलकुट 150 से 200 रुपये तक बिक रहे हैं. बाजारों में लोग गुड, तिल, चूड़ा और तिलकुट खरीद रहे हैं. दुकानदार राहुल ने बताया कि काफी संख्या में लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा मांग तिलकुट की है. उन्होंने कहा कि दो से तीन क्विंटल तिलकुट की बिक्री प्रतिदिन हो रही है.
ये भी पढ़ेंः देशभर में आज मनायी जा रही मकर संक्रांति, बिहार में दही-चूड़ा का विशेष महत्व
गंगा स्नान का है महत्व
बता दें कि जिले के कोईलवर प्रखंड में इस अवसर पर मेला भी लगता है. लोगों ने कहा कि इस लोक त्योहार का इंतजार रहता है. कई दिन पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मकर मकर संक्रांति के दिन गंगा भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते सागर में मिली थी. इसलिए आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है.