ETV Bharat / state

भोजपुर: एनफोर्समेंट ऑफिसर और उनके गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - Video viral in Bhojpur

वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे लोग स्थानीय वाहन मालिक बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इंफोर्समेंट अधिकारी राकेश कुमार ने नामजद लोगों के खिलाफ संदेश थाना में अपने साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.

bhojpur
परिवहन
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:38 PM IST

भोजपुर: जिले में एनफोर्समेंट ऑफिसर और उनके गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा मारपीट और हंगामा की घटना संदेश थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एनफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी को कुछ लोग घेरे हुए हैं और उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं. जबकि, इंफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी में बैठे लोगों को भी वाहनों से दलाली करने की बात कहकर मारपीट की जा रही है.

वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे लोग स्थानीय वाहन मालिक बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इंफोर्समेंट अधिकारी राकेश कुमार ने नामजद लोगों के खिलाफ संदेश थाना में अपने साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.

bhojpur
पत्र

जानिए क्या है मामला

वहीं ट्रक मालिक सरताज आलम की मानें तो उनके ट्रक चालक ने उन्हें फोन से जानकारी दी कि कुछ लोग ट्रक रोककर बालू ओवरलोड होने की बात कहकर 35 हजार तक रुपए फाइन देने की बात कह रहे हैं. पैसा नहीं देने पर खनन और आरटीओ से 1 से 1.50 लाख रुपए फाइन करवाने की बात करते हुए उन्हें डराने लगे.

वहीं एनफोर्समेंट अधिकारी ने अपने साथ रखें दलालों द्वारा ट्रक चालक का मोबाइल लेने को बोला ताकि वो किसी को कॉल ना कर सके. जिसके बाद डरे ट्रक चालक ने उन्हें 53 हजार रुपया दे दिया. जिसके बाद गाड़ी को जाने दिया गया. ट्रक मालिक ने एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा रोजाना पैसे की वसूली की बात कही.

वहीं, इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी ने बताय कि एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा संदेश थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके साथ मारपीट करने की बात कही गई है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

भोजपुर: जिले में एनफोर्समेंट ऑफिसर और उनके गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा मारपीट और हंगामा की घटना संदेश थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एनफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी को कुछ लोग घेरे हुए हैं और उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं. जबकि, इंफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी में बैठे लोगों को भी वाहनों से दलाली करने की बात कहकर मारपीट की जा रही है.

वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे लोग स्थानीय वाहन मालिक बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इंफोर्समेंट अधिकारी राकेश कुमार ने नामजद लोगों के खिलाफ संदेश थाना में अपने साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.

bhojpur
पत्र

जानिए क्या है मामला

वहीं ट्रक मालिक सरताज आलम की मानें तो उनके ट्रक चालक ने उन्हें फोन से जानकारी दी कि कुछ लोग ट्रक रोककर बालू ओवरलोड होने की बात कहकर 35 हजार तक रुपए फाइन देने की बात कह रहे हैं. पैसा नहीं देने पर खनन और आरटीओ से 1 से 1.50 लाख रुपए फाइन करवाने की बात करते हुए उन्हें डराने लगे.

वहीं एनफोर्समेंट अधिकारी ने अपने साथ रखें दलालों द्वारा ट्रक चालक का मोबाइल लेने को बोला ताकि वो किसी को कॉल ना कर सके. जिसके बाद डरे ट्रक चालक ने उन्हें 53 हजार रुपया दे दिया. जिसके बाद गाड़ी को जाने दिया गया. ट्रक मालिक ने एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा रोजाना पैसे की वसूली की बात कही.

वहीं, इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी ने बताय कि एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा संदेश थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके साथ मारपीट करने की बात कही गई है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.