भोजपुर: जिले में एनफोर्समेंट ऑफिसर और उनके गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा मारपीट और हंगामा की घटना संदेश थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एनफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी को कुछ लोग घेरे हुए हैं और उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं. जबकि, इंफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी में बैठे लोगों को भी वाहनों से दलाली करने की बात कहकर मारपीट की जा रही है.
वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे लोग स्थानीय वाहन मालिक बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इंफोर्समेंट अधिकारी राकेश कुमार ने नामजद लोगों के खिलाफ संदेश थाना में अपने साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.
जानिए क्या है मामला
वहीं ट्रक मालिक सरताज आलम की मानें तो उनके ट्रक चालक ने उन्हें फोन से जानकारी दी कि कुछ लोग ट्रक रोककर बालू ओवरलोड होने की बात कहकर 35 हजार तक रुपए फाइन देने की बात कह रहे हैं. पैसा नहीं देने पर खनन और आरटीओ से 1 से 1.50 लाख रुपए फाइन करवाने की बात करते हुए उन्हें डराने लगे.
वहीं एनफोर्समेंट अधिकारी ने अपने साथ रखें दलालों द्वारा ट्रक चालक का मोबाइल लेने को बोला ताकि वो किसी को कॉल ना कर सके. जिसके बाद डरे ट्रक चालक ने उन्हें 53 हजार रुपया दे दिया. जिसके बाद गाड़ी को जाने दिया गया. ट्रक मालिक ने एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा रोजाना पैसे की वसूली की बात कही.
वहीं, इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी ने बताय कि एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा संदेश थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके साथ मारपीट करने की बात कही गई है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.