भोजपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. उत्पाद विभाग शराबबंदी को शख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्वाई भी कर रही है. लेकिन फिर से शराब तस्कर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोजपुर जिले से शराबबंदी की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है. नगर थाना के गेट के समीप करीब दो दर्जन से अधिक शराब की खाली बोतले सामने आई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में नाजिर की शराब पार्टी, डीएम ने दिये जांच के आदेश
शराबबंदी की खुली पोल: शहर के बीचों-बीच नगर थाना के गेट के समीप से शराब की खाली बोतलें मिलने से शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही है. हालांकि, नगर थाना पुलिस को इस बात की जानकारी तक नहीं है की उनके गेट से महज चार कदम की दूरी पर शराब की इतनी सारी बोतलें कैसे फेंकी गई. थाना के समीप से इतनी खाली बोतल शराबबंदी वाले राज्य में मिलने से शासन प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं.
थाना के गेट के पास मिली शराब की खाली बोतले: नगर थाना के गेट से महज चार कदम की दूरी पर शराब की करीब 15 खाली बोतल फेंकी गई है. इतनी सारी बोतले एक साथ किसने फेंकी इसबात की जानकारी किसी को नही है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर अनिल सिंह से फोन के माध्यम से बात की गई और पूछा गया कि आपके गेट के सामने से शराब की बोतले पड़ी है तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही.
पुलिस को नहीं है कोई जानकारी: इंस्पेक्टर ने बताया कि वो किसी छापेमारी में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि वो तुरन्त किसी को भेज कर दिखवाते है कि वहां शराब की बोतलें कैसे आई. हालांकि, शहर के बीचों-बीच नगर थाना के समीप चौराहे पर शराब की इतनी बोतले मिलना कहीं ना कहीं राज्य सरकार के शराबबंदी कानून को खुली चुनौती देने जैसी बात है.
ये भी पढ़ें- शराबियों के घर चिपका पोस्टर, दूसरी बार पी तो जाएंगे जेल, पूरे गांव-मोहल्ले में दी जाएगी खबर