भोजपुरः बिहार के आरा में कुत्ते का आतंक (Dog Attack In Arrah) से लोग परेशान हैं. अब तक कुत्ते ने 20 से 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार को पागल कुत्ते का आतंक की वजह से शहर के कई मुहल्ले से लेकर सदर अस्पताल तक घंटों अफरा-तफरी मची रही. लोग सदर अस्पताल की दौड़ लगाते दिखे. बता दें कि नगर थाना इलाके के नाजीरगंज, मिल्की मुहल्ला, अबरपुल, दुध कटोरा, वलीगंज सहित दर्जन भर मुहल्ले की सड़कों और गलियों में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Patna News: पटना में कुत्ते के साथ रेप, घटना CCTV में हुई कैद.. FIR दर्ज
सड़क पर घूमता है पागल कुत्ताः सड़क पर घूम रहे पागल कुत्ते ने अब तक करीब 20 से 25 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. पागल कुत्ते के हमले का महिला, बच्चे बुढ़े और नौजवान भी शिकार हुए हैं. अब कुत्ते के काटने से घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड चल रहा है. कुत्ते के काटने पर घायल लोगों ने बताया कि सड़क पर कुत्ते का आतंक है. राह चलते लोगों को अपना शिकार बना रहा है. लोगों को देखने के बाद वह काटने के लिए दौड़ जाता है. शुक्रवार को भी कुत्तों ने कई लोगों को काट लिया, जिससे जिले में अफरा-तफरी मची है.
जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांगः आवारा कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों ने इसको लेकर निगम और जिला प्रशासन से शिकायत की है. लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने का काम किया जाए. नगर थाना इलाके के दर्जन भर मुहल्ले के लोग इतने डरे हुए हैं कि अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोगों को शिकार बनाने के लिए सड़क पर कुत्ते का झुंड घूमते रहते हैं. इधर कुत्ते के काटने से जख्मियों का इलाज कर रहे आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सूर्यकांत निराला ने बताया कि "कुत्ते के काटने से जख्मी करीब 22 से 23 लोग कुछ ही घंटे के अन्तराल पर अस्पताल में पहुंचे हैं. जहां सभी लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है".