भोजपुर: शहर में नया कोरोना जांच घर बनाया गया. जिसका उद्घाटन डीएम रोशन कुशवाहा ने किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि अब यहां भी कोरोना जांच की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब 24 घंटे में करीब 30 सैंपलों कr जांच कर पाएंगे. बता दें कि शहर के सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी के पास कोरोना जांच घर बना है.
डीएम रोशन कुशवाहा ने इस दौरान जांच घर में लगे उपकरणों का जायजा लिया. साथ ही इससे संबंधित जानकारियां कर्मचारियों से ली. जिलाधिकारी ने कहा कि आज से हम लोग फास्ट हो जाएंगे. इस जांच घर के खुलने के बाद हम लोग इसमें 24 से करीब 30 सैंपल प्रतिदिन जांच कर पाएंगे और यह एक अच्छी बात है.
डीएम ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि हमलोगों को कुछ इमरजेंसी केस में सैंपल की जांच कर लेंगे. इसके साथ ही साथ पूर्व में जो हमलोगों के आईजीआईएमएस लैब है, वहां भी सैंपल भेजते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इससे करीब 200 के ऊपर सैंपल हमलोग प्रतिदिन जांच करने की स्थिति में अब आ गए है. डीएम ने बताया कि कोरोना से संबंधित लोगों को हम आइसोलेशन पर रखेंगे. ताकि संक्रमण को कम से कम होने से रोका जा सके.