भोजपुर (आरा) : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर बिहार बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भोजपुर के आरा पहुंचे. यहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस बैठक में उनके साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. देवेंद्र फडणवीस ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र सरकार को भी घेरा.
भोजपुर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बिहार चुनाव को लेकर चल रही पार्टी की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी रणनीति तैयार हुई है, उसे लागू करना है. पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर फडणवीस ने कहा कि पिछली बार हम ज्यादा सफल नहीं हुए लेकिन 2010 में भोजपुर से हमें बहुत अच्छा रिजल्ट मिला.
एलजेपी बनाएगी तीसरा मोर्चा ?
मीडिया कर्मियों के इस सवाल पर बीजेपी प्रभारी ने कहा कि रामविलास पासवान जी दिल्ली में रहते हैं. हमारे केंद्रीय नेता भी वहीं रहते हैं. हम लगातार उनसे संपर्क में रहते हैं. थर्ड फ्रंट जैसी कोई बात नहीं है. पहले बीजेपी-जेडीयू मिलकर बात करेंगे. फिर एलजेपी से बात होगी. वहीं, एलजेपी-जदयू के बीच चल रहे तनाव पर उन्होंने कहा कि ये उन दोनों पार्टी के बीच का मसला है. हमारा गठबंधन मजबूत है.
शिवसेना का पतन निश्चित : देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में प्रकाशित होने वाले अखबार 'सामना' को शिवसेना का अखबार बताया. उन्होंने कंगना रनौत के उस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें लिखा गया, 'पानी में रहकर, मगर से बैर'. फडणवीस ने कहा कि ये तो अंहकार वाली बात है. अंहकारियों का शीघ्र पतन होता है और ऐसा होते हम देख रहे हैं.
कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा कि स्पेशल स्टेटस के बारे में मैं कुछ नहीं जानता. इसका जवाब देना मेरे दायरे के बाहर है और मैं सिर्फ चुनाव के सिलसिले से यहां आया हूं.
लालू की जमानत पर भी बोले देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लालू यादव को जमानत मिलती है या नहीं, ये फैसला कोर्ट को लेना है. लेकिन हम इतना जानते हैं कि आरजेडी और उनके नेतृत्व के प्रति जनता का मोह भंग हो चुका है. जनता जानती है विकास की राजनीति ही देश को आगे ले जा सकती है. ऐसे में एनडीए पर जनता पूरा विश्वास जताती है. लालू यादव जेल के अंदर रहें या बाहर रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
'महाराष्ट्र में स्टेट्स स्पॉन्सर टेरर'
महाराष्ट्र में पूर्व नेवी अफसर के साथ ही हुई मारपीट के मामले पर फडणवीस ने कहा कि वहां स्टेट्स स्पॉन्सर टेरर (राज्य द्वार प्रयोजित आतंकवाद) जैसी अवस्था बन रही है. नेवी ऑफिसर को इस प्रकार से मारना, उसमें भी जब मीडिया का दबाव बना और हम लोगों ने दबाव बनाया 6 लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन ये घटना निंदनीय है.
रघुवंश प्रसाद सिंह को मिलना चाहिए सम्मान- फडणवीस
बीजेपी में रघुवंश प्रसाद सिंह की एंट्री पर फडणवीस ने कहा कि वो सम्मानित नेता है. पार्टी में उनके आने का निर्णय पर फडणवीस ने कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व तय करता है. रघुवंश प्रसाद जी सम्मानित हैं, वो कहीं भी जाएं बस उन्हें सम्मान मिलना चाहिए.