भोजपुर: जिले के युवाओं ने गुरुवार को आरा में कंगना रनौत के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला दहन करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. युवाओं ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना से गुस्साए उद्वव ठाकरे सरकार को कुछ नहीं मिला तो बीएमसी को आदेश कंगना रनौत का दफ्तर ही तुड़वा दिया. जिससे गुस्साए लोग महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन
युवाओं ने शहर के मठिया मोड़ से मार्च करते हुए शहीद भवन पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया. इसी बीच युवाओं ने चप्पल से उद्धव ठाकरे और संजय रावत की पिटाई भी की. वहीं, युवाओं ने कंगना रनौत के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के बात कही. उन्होंने कहा कि कंगना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.
सत्ता में अंधी हो चुकी है सरकार
युवाओं ने सरकार को देश विरोधी करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपने सत्ता में अंधी हो चुकी है. उसे महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अभी भी नहीं होश में नहीं आई तो हम सभी महाराष्ट्र में आकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.