भोजपुर: आरा में माले नेता के बेटे विजय प्रसाद की हत्या (Crime In Bhojpur) के बाद माले नेताओं (Male Leaders) ने मृतक के शव (Dead Body of Male Leader Son) के साथ सड़क जाम कर दिया. मृतक के परिजन और माले नेताओं ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ आर्थिक मदद करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में जख्मी भोजपुर पुलिस बल के जवान की मौत
दरअसल, बुधवार की शाम हुए माले नेता के बेटे विजय प्रसाद की हत्या के बाद माले नेताओं ने मृतक के शव के साथ शहर के शिवगंज मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. मृतक के परिजन और माले नेताओं ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी व मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ आर्थिक मदद करने की मांग कर रहे हैं.
आक्रोशित माले समर्थकों ने सरकार व सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर आरा सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार सहित नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच जाम हटवाया. पुलिस ने जाम कर रहे माले नेताओं को जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए उन्हें काफी समझाया.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 6 ठिकानों पर छापेमारी, 7.5 लाख बरामद
आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे माले नेता सड़क जाम को हटाया. जाम और इस हत्या को लेकर एसडीपीओ हिमांशु कुमार ने कहा कि हमने इस हत्या कांड में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
'हम लोग अन्य शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगे हैं. मृतक के परिवार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें जल्द मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.' : हिमांशु कुमार, सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- आरा में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या
बताते चले कि बुधवार को आरा सदर अस्पताल के गेट के पास भाकपा माले नेता गोपाल प्रसाद के 40 वर्षीय बेटे विजय प्रसाद को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: हथियारबंद अपराधियों ने 3 युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- होटल के कमरे में 51 साल के जीजा के साथ 21 की साली, नजारा देख पुलिस वाले भी रह गए दंग