भोजपुर: जिले में इन दिनों अपराधियों (Crime In Bhojpur) का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया, कुबेरचक की है, जहां देर शाम बेखौफ बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक 35 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या ( Murder in Bhojpur ) कर दी. फिलहाल पुलिस ( Bhojpur Police) मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: बीयर की 800 केन के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय घटी, जब मृतक अपने घर के बाहर बैठा था. तभी बाइक पर आए हथियारबंद बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक रामनरेश राय का 35 वर्षीय पुत्र रविंद्र राय बताया जा रहा है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर बदमाशों ने उसे गोली क्यों मारी.
ये भी पढ़ें- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक घोटाला: ग्राहकों को पैसे के लिए करना होगा इंतजार, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद से आक्रोशित लोगों ने आरा-पटना मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजे की मांग करते रहे. वहीं मृतक के परिजनों ने कोईलवर थाने की पुलिस और थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कोईलवर थाना पुलिस अपना ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है. पुलिस चेक पोस्ट से मात्र 200 मीटर पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस एक घंटे लेट से पहुंची. वहीं हमलोग गोली की आवाज सुनते ही 300 मीटर दूर से घटनास्थल पर पहुंच गए.