भोजपुर: जिले में इन दिनों अपराधियों ( Crime in Bhojpur ) का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव नहर के समीप गुरुवार की सुबह की है, जहां दिनदहाड़े एक कपड़ा दुकानदार को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. कपड़ा दुकानदार के पीठ में गोली लगी है.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग के सीने के आर-पार हुई गोली
जानकारी के मुताबिक, आयर थाना के बनकट निवासी कपड़ा दुकानदार सुग्रीव सिंह रोजाना की तरह आज भी हरीगांव स्थित कपड़े की दुकान पर जा रहे थे, तभी गांव के नहर के पास बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनकी पीठ में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. जख्मी दुकानदार के मुताबिक उनका गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें- व्यवसायी इमरान हत्याकांड: कुख्यात खुर्शीद समेत 10 दोषियों को फांसी की सजा, 1 लाख का जुर्माना
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल जख्मी कपड़ा दुकानदार का इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ओझा-गुनी के आरोप में बुजुर्ग की हत्या कर शव को दफनाया, एक महीने बाद लाश के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया, कुबेरचक में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक 35 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या ( Murder in Bhojpur ) कर दी थी.