भोजपुर: जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी. इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश
जानकारी के अनुसार जिले के नरही चांदी निवासी चंद्रहास राय का 20 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार जमालपुर की तरफ से आ रहा था. इसी बीच चंदा के पास बाइक पर सवार 2 हथियारबंद बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली युवक के पेट में लगी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें:- पटना: बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज
घटना की जांच में जुटी पुलिस
आनन फानन में स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए युवक को कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे आरा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.