भोजपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर मारपीट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बड़हरा थाना क्षेत्र का है. जां एक प्राइवेट शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची बड़हरा थाना की पुलिस ने घायल को अपनी गाड़ी से ले जाकर आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
शिक्षक को मारी गई गोली
घायल शिक्षक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, आरा में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की ओर से उन्हे पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रंजन कुमार नाम का युवक आरा टाउन थाना क्षेत्र के बिंदटोली बांस टाल का रहने वाला है. युवक बाइक से किसी महिला को बैठाकर बड़हरा की तरफ आ रहा था. तभी पीछे से बाइक सवार अपराधी आये और युवक को गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद बड़हरा पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में सदर डीएसपी पंकज राव ने बताया कि पहली प्राथमिकता युवक की जान बचाने की है. जो कि पुलिस कर रही है. उन्होंने बताया कि मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जिसकी जांच करने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.