भोजपुर: भोजपुर (Bhojpur) में अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. सोमवार की शाम शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में लाखों के गहनों की लूट की गई. आज दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया के पास की है. मृतका की पहचान कोइलवर के बिंदगांवा निवासी 75 वर्षीय कलावती देवी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- भोजपुर में बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
गोली मारकर हत्या
जमशेदपुर में रह रही बुजुर्ग महिला अपने बेटे और पोती के साथ ऑटो से अपनी बेटी के ससुराल जा रही थी. तभी अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
ऑटों का काफी दूर तक किया पीछा
बताया जाता है कि वृद्धा झारखंड के जमशेदपुर से बेटे और पोती के साथ आरा आई थी. आरा रेलवे स्टेशन से ऑटो रिजर्व करके महिला बेटे और पोती के साथ अपनी बेटी के ससुराल मुफस्सिल थाना के बेलघाट जा रही थी. तभी रास्ते में बखरिया के पास सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों ने ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया और ओवरटेक करते हुए बुजुर्ग महिला के सिर में गोली मार दी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से महिला के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है.