ETV Bharat / state

Bhojpur Crime: शादी समारोह में कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस - छात्र की गोली मारकर हत्या

भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक पास के ही शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहां भोज के दौरान उस पर पीछे से फायरिंग की गई, जिसमें वो घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:47 AM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार की देर रात की है. जहां भोज कार्यक्रम के दौरान एक कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतक 20 वर्षीय पंकज कुमार जमीरा गांव निवासी हरे कृष्ण नारायण का बेटा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद अपराधियों की धरपकड़ करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-Bhojpur Crime: पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या, शराब पार्टी में हुई फायरिंग

शादी में शामिल होने गया था युवक: प्रथम दृष्टया पुलिस को जो सूचना मिली उसके अनुसार घर में भोज का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दो युवक आए और बातचीत करने के बहाने पंकज कुमार को घर के पीछे ले जाकर गोली मार दी. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता हरि कृष्ण नारायण ने बताया कि हम लोग बगल के घर में शादी समारोह के मारवा में व्यस्त थे. तभी सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लगी है. हालांकि मेरी या मेरे बेटे की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी है.

"हम लोग बगल के घर में शादी समारोह के मारवा में व्यस्त थे. तभी सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लगी है. हालांकि मेरी या मेरे बेटे की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी है." -कृष्ण नारायण, मृतक का पिता

परिचित के गोली मारने की आशंका: वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव में एक व्यक्ति के घर भोज का प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान एक युवक को दो परिचित लोग बात करते हुए गली में ले गए. वहां पर युवक को पीछे से गोली मार दी गई. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है.

"मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव में एक व्यक्ति के घर भोज का प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान एक युवक को दो परिचित लोग बात करते हुए गली में ले गए. वहां पर युवक को पीछे से गोली मार दी गई. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है."- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

भोजपुर: बिहार के आरा में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार की देर रात की है. जहां भोज कार्यक्रम के दौरान एक कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतक 20 वर्षीय पंकज कुमार जमीरा गांव निवासी हरे कृष्ण नारायण का बेटा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद अपराधियों की धरपकड़ करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-Bhojpur Crime: पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या, शराब पार्टी में हुई फायरिंग

शादी में शामिल होने गया था युवक: प्रथम दृष्टया पुलिस को जो सूचना मिली उसके अनुसार घर में भोज का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दो युवक आए और बातचीत करने के बहाने पंकज कुमार को घर के पीछे ले जाकर गोली मार दी. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता हरि कृष्ण नारायण ने बताया कि हम लोग बगल के घर में शादी समारोह के मारवा में व्यस्त थे. तभी सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लगी है. हालांकि मेरी या मेरे बेटे की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी है.

"हम लोग बगल के घर में शादी समारोह के मारवा में व्यस्त थे. तभी सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लगी है. हालांकि मेरी या मेरे बेटे की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी है." -कृष्ण नारायण, मृतक का पिता

परिचित के गोली मारने की आशंका: वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव में एक व्यक्ति के घर भोज का प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान एक युवक को दो परिचित लोग बात करते हुए गली में ले गए. वहां पर युवक को पीछे से गोली मार दी गई. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है.

"मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव में एक व्यक्ति के घर भोज का प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान एक युवक को दो परिचित लोग बात करते हुए गली में ले गए. वहां पर युवक को पीछे से गोली मार दी गई. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है."- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.