भोजपुर: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक के खिलाफ भाकपा माले ने मार्च निकाला. बता दें कि यह मार्च राज्यव्यापी विरोध दिवस के मौके निकाला गया है. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शिवगंज चौक पहुंचा. जहां विधेयक की प्रतियां जलायी गयी.
इसे भी पढ़ें: मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष मो. फखरे आलम ने दिया इस्तीफा, शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल
कार्यक्रताओं ने की नारेबाजी
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार पुलिस में राज नहीं चलेगा, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधायक 021 वापस लो, काला कानून नहीं चलेगा, सोशल मीडिया के प्रतिबंधित करने की साजिश नहीं चलेगी आदि का नारा लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
सभा का आयोजन
प्रतियां जलाने के बाद सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक शिव प्रकाश ने किया. इस सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस विधेयक के जरिए गठित होने वाले पुलिस बल को कोर्ट के आदेश के बिना ही कहीं भी छापेमारी करने और महज संदेह के आधार पर गिरफ्तारी करने का अधिकार मिल जाएगा. यह मानव अधिकारों और लोकतंत्र मूल्यों के खिलाफ है. सरकार को इस कानून को जल्द से जल्द वापस लेना ही होगा.