भोजपुर: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसी कड़ी में भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई. इस दौरान 80 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई.
फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
बड़हरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनीछापरा में फ्रंटलाइन वर्करों में आशा कार्यकर्ता 12, आंगनबाड़ी, सेविका व सहायिका 47, एएनएम और जीएनएम 7, स्वास्थ्य कर्मी 9, और प्राइवेट प्रैक्टिशनर 5 स्वास्थ कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाया गया.
पढ़ें:पटना: स्वास्थ्यकर्मी सहित आशा दीदियों को दिया गया कोरोना वैक्सिन
अब तक लगे 380 स्वास्थ्य कर्मी को टीका
चिकित्सा स्वरूप संपत ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार की सभी गाइलाइन का ध्यान रखा गया. उन्होंने बताया कि सीएचसी मनीछापरा में 800 लोगों को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें अब तक कुल 380 स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया गया है.