भोजपुरः कोरोना महामारी के निपटने के लिए एक तरफ जहां सूबे में लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं दूसरी तरफ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.आरा के धोबहा ओपी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया. और तो और समारोह में बार-बालाओं के ठुमकों पर लोग झूमते नजर आए.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन पर किन्नरों का छलका दर्द, कहा-नाचे-गाएंगे नहीं, तो खाएंगे कहां से?
नियम की अनदेखी कर हुआ कार्यक्रम
वायरल वीडियो धोबहा ओपी के कडरा गांव का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कुंदरिया गांव निवासी अनिल सिंह के बेटे की बारात कडरा गांव के उपेंद्र सिंह के यहां आई थी. और इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वीडियो शुक्रवार रात की बताई जा रही है. जिसमें कोरोना से बेफिक्र होकर लोग डिस्को का मजा उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
आनन-फानन में पहुंचे सदर एसडीपीओ
वहीं इस कार्यक्रम की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज रावत तुरंत मौके पर पहुंचे और नाच कार्यक्रम को बंद कराया. साथ ही कार्यक्रम कराने वाले परिवार को हिदायद भी दी. फोन पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस तरह की हकरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.