भोजपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक तरफ जहां सरकार काफी सजगता से काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अब प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रेलवे के द्वारा रखी जा रही है. आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले हर एक यात्री का कोरोना जांच किया जा रहा है और उनके ब्यौरा को लिखकर उनको उनके घर भेजा जा रहा है. ताकि उनका रिपोर्ट आने के बाद उनको ट्रेस किया जा सके.
आरा रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक बड़ी टीम आने वाले यात्रियों की जांच के लिए तैनात कर दी है. हर आने वाले यात्री को कतार बंद कर रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: बिहार में डराने लगा कोरोना, 8 दिनों में बढ़े चार गुना एक्टिव मरीज
रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल की तैनाती
वहीं, लोगों पर निगरानी रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती आरा रेलवे स्टेशन पर की गई है. जिला प्रशासन ने सभी आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन की भी व्यवस्था कर दी है. ताकि उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.