ETV Bharat / state

भोजपुर: आजादी के दशकों बाद भी नहीं बनी सड़क, गांव वालों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं - पांडे टोला गांव में नहीं मिली सड़क

भोजपुर में पांडे टोला गांव में आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. वहीं इस गांव में पीने की पानी की भी काफी समस्या है.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:21 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:01 AM IST

भोजपुर: जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर बसे बड़हरा प्रखंड के पांडे टोला गांव में आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है. आजादी के दशकों बीत जाने के बाद आज देश में विकास की बात की जाती है. लेकिन करीब 500 से 600 की आबादी वाले इस गांव में मूलभूत सुविधाएं लोगों को नसीब नहीं हो रही है.

सड़क का नहीं हुआ निर्माण
किसी भी गांव के भविष्य और विकास के लिए सड़क और पानी सबसे मूलभूत सुविधाएं हैं. लेकिन इस गांव की वास्तविकता यह है कि यहां आजादी के बाद से ही सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है. हालांकि सरकार और इलाके के जनप्रतिनिधि गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का दावा जरूर करते हैं. गांव की स्थिति ऐसी है कि अगर कोई बीमार पड़ जाए तो, गांव वाले उसे खाट पर उठाकर करीब 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं. ऐसे में कई बार तो मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है.

bhojpur
पैदल चलकर जाना पड़ता है स्वास्थ्य केंद्र

बरसात में आवागमन बंद
गांव में सड़क निर्माण नहीं होने के कारण गांव वालों को आए दिन की अपेक्षा बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ती है. गांव में रास्ता नहीं होने के कारण बरसात में लोगों को आवागमन बंद करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने गांव में सड़क नहीं होने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक की है.

इसके बावजूद आज तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. लोगों का आक्रोश तब फूट पड़ता है, जब हर बार की भांति जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद इस गांव की तरफ पलट कर भी नहीं देखता.

देखें पूरी रिपोर्ट

पानी की भी समस्या
सड़क के साथ-साथ गांव में पीने की पानी की भी काफी समस्या लोगों को उठानी पड़ रही है. लोग मजबूरी में आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. वहीं जब इस मामले में स्थानीय मुखिया से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि गांव में सड़क की परेशानी जरूर है. लेकिन निजी जमीन होने के कारण लोग सड़क निर्माण के लिए अपना जमीन नहीं देना चाहते हैं. जिसके कारण वर्षों से यह समस्या चली आ रही है. वहीं इस मामले में स्थानीय राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि पांडे टोला गांव के नाम पर पूर्व विधायक ने दूसरे गांव में सड़क निर्माण करा दिया है.

भोजपुर: जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर बसे बड़हरा प्रखंड के पांडे टोला गांव में आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है. आजादी के दशकों बीत जाने के बाद आज देश में विकास की बात की जाती है. लेकिन करीब 500 से 600 की आबादी वाले इस गांव में मूलभूत सुविधाएं लोगों को नसीब नहीं हो रही है.

सड़क का नहीं हुआ निर्माण
किसी भी गांव के भविष्य और विकास के लिए सड़क और पानी सबसे मूलभूत सुविधाएं हैं. लेकिन इस गांव की वास्तविकता यह है कि यहां आजादी के बाद से ही सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है. हालांकि सरकार और इलाके के जनप्रतिनिधि गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का दावा जरूर करते हैं. गांव की स्थिति ऐसी है कि अगर कोई बीमार पड़ जाए तो, गांव वाले उसे खाट पर उठाकर करीब 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं. ऐसे में कई बार तो मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है.

bhojpur
पैदल चलकर जाना पड़ता है स्वास्थ्य केंद्र

बरसात में आवागमन बंद
गांव में सड़क निर्माण नहीं होने के कारण गांव वालों को आए दिन की अपेक्षा बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ती है. गांव में रास्ता नहीं होने के कारण बरसात में लोगों को आवागमन बंद करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने गांव में सड़क नहीं होने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक की है.

इसके बावजूद आज तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. लोगों का आक्रोश तब फूट पड़ता है, जब हर बार की भांति जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद इस गांव की तरफ पलट कर भी नहीं देखता.

देखें पूरी रिपोर्ट

पानी की भी समस्या
सड़क के साथ-साथ गांव में पीने की पानी की भी काफी समस्या लोगों को उठानी पड़ रही है. लोग मजबूरी में आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. वहीं जब इस मामले में स्थानीय मुखिया से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि गांव में सड़क की परेशानी जरूर है. लेकिन निजी जमीन होने के कारण लोग सड़क निर्माण के लिए अपना जमीन नहीं देना चाहते हैं. जिसके कारण वर्षों से यह समस्या चली आ रही है. वहीं इस मामले में स्थानीय राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि पांडे टोला गांव के नाम पर पूर्व विधायक ने दूसरे गांव में सड़क निर्माण करा दिया है.

Last Updated : May 28, 2020, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.